मैं अपने काम से लोगों को हैरान करना चाहती हूं: राधिका
कानपुर (फीचर डेस्क)। टीवी इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली राधिका मदान 2017 में आई हिंदी मीडियम मूवी के सीक्वल अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं। इस एक्ट्रेस का कहना है कि वह जितना पॉसिबल होगा, उतना एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। उनका कहना है, 'हम आजकल नई तरह की मूवीज को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और मैं इसका हिस्सा बनना चाहती हूं। 'पटाखा' जहां 'मर्द को दर्द नहीं होता' से अलग थी वहीं 'अंग्रेजी मीडियम' इन दोनों से अलग है। मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे किसी बॉक्स में रखे, मैं अपने काम से लोगों को सरप्राइज करना चाहती हूं। मैं एक्टर हूं, मुझे एक्टिंग करने दें और ऑडीशन देने दें। मुझे दिखाने दें कि मैं क्या कर सकती हूं। आप हर बार खुद को सरप्राइज करें, यह ऑडियंस और कास्टिंग पर्सन को भी सरप्राइज करेगा।'
इरफान ने सब कुछ बना दिया बहुत आसानअपनी अपकमिंग मूवी में इरफान खान की बेटी का रोल कर रही इस एक्ट्रेस का कहना है कि बाप-बेटी के बॉन्ड को पर्दे पर जिंदा करने में इरफान ने उनकी बहुत मदद की। उनके मुताबिक, 'यह इतना भी मुश्किल साबित नहीं हुआ क्योंकि वह भी अपने किरदार में रहते थे और मैं भी अपने किरदार के मुताबिक रिएक्ट करती थी। उनकी वजह से ही मेरे लिए चीजें बहुत आसान हो गईं।'
अपना नाम देखकर आए आंख में आंसूइस मूवी में राधिका और इरफान के अलावा करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी, डिंपल कपाडिय़ा, पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार एक्टर्स भी नजर आएंगे। इस यंग एक्ट्रेस का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि वह इतने टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करने वाली हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राधिका कहती हैं, 'मुझे यकीन नहीं होता कि मैं इरफान खान और करीना कपूर खान के साथ एक ही फ्रेम में नजर आऊंगी। जब तक मैंने ट्रेलर नहीं देखा था तब तक मुझे इसका एहसास नहीं हुआ लेकिन ट्रेलर में जब मैंने उनके बाद अपना नाम देखा तो मेरी आंख में आंसू आ गए थे।'features@inext.co.in