फिर चर्चा में राधिका, वायरल हुआ न्यूड वीडियो, अनुराग कश्यप ने किया बचाव
अनुराग कश्यप ने दी जानकारी
इस वीडियो को लेकर निर्देशक अनुराग कश्यप बताते हैं कि ये 20 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है. इस फिल्म में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के छह निर्देशकों से इसका निर्देशन करने को कहा गया. बताया जा रहा है कि ये फिल्म सब टाइटल के साथ थी. इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी किया गया था. अनुराग कहते हैं कि उनकी ये कहानी एक असल कहानी से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे सीन्स की वजह से फिल्म को बना पाना थोड़ा मुश्किल था. फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए एक्ट्रेस अपनी ड्रेस को लिफ्ट करते हुए नीचे के हिस्से को बेनकाब करती है. उनका कहना है कि ये एक बेहद मामूली न्यूडिटी फ्रंट शॉट था. इसका मतलब यह है कि इसे नॉनसेक्सुअल तरीके से लिया जाना था. इस बात का उन्होंने बकायदा ख्याल रखा है.
बेहद मुश्किल काम था वो
उन्होंने बताया कि इससे भी ज्यादा मुश्किल काम था इसके लिए एक्ट्रेस का चुनाव करना, जो आसानी से इसका हिस्सा बन सके. इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने पहले तो वुमेन क्रू मेंबर्स का इंतजाम किया. इसके साथ ही इसके पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान हर एक स्टेज पर लड़कियां मौजूद थीं. पोस्ट-प्रोडक्शन के हर एक स्टेज पर इसके हिस्से या तो ब्लैंक भेज दिए गए या फिर भेजने से पहले पिक्सेलटेड कर दिए गए. ऐसे में कोई नहीं जान सका कि फिल्म का हिस्सा आखिर कौन है.
दोस्तों को भी दिखाई फिल्म
क्योंकि यह एक भारतीय फिल्म है. ऐसे में हर किसी का मानना था कि ये पिक्सलटेड होगी. इस तरह की सभी चीजों को ध्यान में रखने के बाद एक महीने पहले इस फिल्म की डिलिवरी न्यूयॉर्क में की गई. उसके बाद कहीं जाकर अचानक ये वीडियो ऑनलाइन हो गया. इसके अलावा अनुराग ने बताया कि इस फिल्म को भेजने से पहले उन्होंने इसे अपने दोस्तों को भी दिखाया. फिल्म को देखने वाले इनके उन दोस्तों में विक्रमादित्य मोटवानी की मां भी शामिल थीं. उसे देखने के बाद वो चिल्लाईं. उन्होंने महसूस किया कि ये इतना पावरफुल है कि इसकी जरूरत थी.
अनुराग ने दर्ज कराई शिकायत
राधिका आप्टे ने अपने इस वीडियो पर काफी गर्व महसूस किया. राधिका कहती हैं कि जब आप बिना किसी कान्टेक्स्ट के इस तरह का वीडियो सामने लाते हैं, तो लोग उसका मजाक बनाते हैं. वहीं अनुराग कहते हैं कि जब आप एक फिल्ममेकर के रूप में इस तरह का स्टेप लेते हैं, तो वो आपको पांच स्टेप्स पीछे ले जाते हैं. ऐसे में अगर वो खुद को पीड़ित महसूस करती हैं, तो वह खुद इस बात की जिम्मेदारी लेते हैं. अनुराग कहते हैं कि जैसे कि उन्होंने इस बारे में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो उन्होंने इसपर तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने तुरंत ही एसीपी क्राइम ब्रांच मिस्टर प्रसन्ना को बुलाया. उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच को इस काम को प्राथमिकता के साथ करने की हिदायत दी. अनुराग कहते हैं कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि वह उस शख्स को जरूर गिरफ्तार कर लेंगे जिसने इस हरकत की शुरुआत की. इस बारे में उन्होंने फेसबुक और व्हाट्स ऐप को भी लिखा है.