Google Search: जानिए 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', 'जीरो' व '2.0' में किसे कर रहे लोग वेब व यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च
कानपुर। 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', 'जीरो' और '2.0' के गूगल ट्रेंड की बात करें तो तीनों ही फिल्मों यूट्यूब, इमेज और गूगल ट्रेंड पर धमाल मचा रही हैं। अब ये जानना काफी दिलचस्प हो गया है कि तीनों में से किस फिल्म ने अब तक सबसे ज्यादा धमाल मचाया है। मालूम हो कि तीनों के ट्रेलर, पोस्टर और साॅन्ग रिलीज हो चुके हैं। आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' तो रिलीज भी हो चुकी है। चलिए जानते हैं गूगल की अलग-अलग कैटेगरी में 1 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक किस फिल्म से संबंधित लोगों ने ज्यादा सर्च किया है।
पिछले कई दिनों से बाॅलीवुड की तीन फिल्में ही चर्चा में हैं 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', 'जीरो' और '2.0'। कुछ दिनों के भीतर तीनों फिल्मों के गूगल न्यूज सर्च रिजल्ट में उतार-चढा़व बरकरार रहा। वहीं बात करें अब किस फिल्म से संबंधित खबरें ज्यादा सर्च हो रही हैं तो इस मामले में सबसे आगे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' है वहीं दूसरे नंबर पर '2.0' है। शाहरुख खान की 'जीरो' सबसे पीछे रह गई। दरअसल 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' हाल ही में रिलीज हुई है तो लोगों ने उसके रिव्यू और कलेक्शन के बारे में ज्यादा सर्च किया है।
यूट्यूब ट्रेंड की बात की जाए तो तीनों फिल्म में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' सबसे पीछे चल रही है। वहीं दूसरे नंबर पर रजनीकांत की '2.0' ट्रेंड हो रही है। सबसे ज्यादा अगर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है तो वो है 'जीरो'। 'जीरो' और '2.0', 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के सर्च में ज्यादा आने की वजह है हाल ही रिलीज हुआ इनका ट्रेलर। मालूम हो कि '2.0' का ट्रेलर 3 नवंबर को तो 'जीरो' का ट्रेलर 2 नवंबर को रिलीज हुआ है। वहीं फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज हुआ था, उस वक्त वो सबसे ज्यादा ट्रेंड में थी।