नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'रात अकेली है' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। हर बार की तरह इस फिल्म से भी दर्शकों को नवाज और राधिका जैसे मंझे एक्टर्स से बेहतरीन फिल्म की उम्मीद होगी। आइए जानें क्या है ट्रेलर में खास।

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि आगामी फिल्म "रात अकेली है" में उनके चरित्र को समझना एक बड़ी चुनौती थी। फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया है। फिल्म दर्शकों को रहस्यमयी यात्रा पर ले जाती है, क्योंकि पुलिस अधिकारी जटिल यादव (नवाज) शक्तिशाली स्थानीय राजनीतिज्ञ की हत्या की जांच करते हैं। राधिका कहती हैं, 'इस क्राइम थ्रिलर मूवी में परिवार के सभी सदस्य पर संदेह जाता है। मैं राधा नाम का किरदार निभा रही हूं जो मृतक की नई दुल्हन होती है। जो जिद्दी, सामंतवादी, घमंडी और रहस्यमयी है।"

जटिल केस को सुलझाएंगे जटिल यादव
'रात अकेली है' छोटे शहर में एक हाई प्रोफाइल हत्या की कहानी है। नवाज कहते हैं, 'मैं इंस्पेक्टर की भूमिका निभाता हूं जो एक शक्तिशाली व्यक्ति की हत्या की जांच कर रहा है। जहां के चरित्र काफी जटिल हैं। वह हमेशा न्याय की तलाश में रहता है और जब तक वह सच्चाई का पता नहीं लगाता है, तब तक आराम नहीं करता है। इस फिल्म में नवाज और राधिका के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, खालिद तैयबजी, शिवानी रघुवंशी और तिग्मांशु धूलिया हैं।

View this post on Instagram

“The truth can either save you or kill you.” Raat Akeli Hai premieres July 31, only on Netflix. @nawazuddin._siddiqui @radhikaofficial @battatawada @raghuvanshishivani #RonnieScrewvala @honeytrehan @rsvpmovies @macguffinpictures @tigmanshu_d @nishantdahhiya @netflix_in #RaatAkeliHai

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on Jul 16, 2020 at 10:31pm PDT

डायरेक्टर की डेब्यू फिल्म
फिल्म के बारे में बताते हुए, डायरेक्टर हनी त्रेहान ने कहा,"सिनेमा में क्राइम थ्रिलर हमेशा से मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक रही है। मैं हमेशा एक ऐसी कहानी बताना चाहता था जो वास्तविकता में जमी हुई हो, जिसे मैं जानता हूं।' 'रात अकेली है' नेटफ्लिक्स पर 31 जुलाई को रिलीज होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari