अंग्रेजी हुकूमत ने जब भारत में अपने पैर जमा रखे थे उस दौरान बॉम्‍बे की सड़को पर भारत की जनता देश को आजाद कराने के लिए आंदोलन कर रही थी। भारत को आजाद कराने में लाखों जाने गईं। सैकड़ो आंदोलन हुए जिसके बाद अंग्रेज भारत से भागे। हम आप को आजादी के दौरान की वो तस्‍वीर दिखाने जा रहे हैं जो अभी तक हर भारतीय से अंजान थी।


अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलनयह वीडियो बॉम्बे की सड़कों पर उस 1942 में शूट किया गया था जब आजादी के मतवाले सड़को पर भारत को आजाद कराने के लिए आंदोलन कर रहे थे। उनके मुहं से सिर्फ एक ही नारा निकल रहा था अंग्रेजों भारत छोड़ो। 30 हजार से भी ज्यादा लोग बॉम्बे की सड़को पर भारत को आजाद कराने के लिए अपनी जी जान लगा रहे थे। उस समय गांधी जी जेल भरो आंदोलन कर रहे थे। जिसमे हजारो भारतियों ने आजादी के लिए जेल जाना भरना शुरु कर दिया। भारत को आजाद कराने की ये चिंगारी ऐसी फूटी की आखिर में अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

Posted By: Prabha Punj Mishra