यूं तो हर साल इंडिया में सैकड़ों स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं लेकिन इस फोन की दुनिया में साल 2017 कुछ ज्यादा ही खास रहा है। इसकी कई वजहें भी हैं। इस साल के दौरान दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कई बहुत ही यूनीक और हाईटेक टेक्‍नोलॉजी वाले स्मार्टफोन लॉन्‍च हुए। iPhone x से लेकर गूगल पिक्सल 2 तक हर फोन अपने आप में बहुत खास और क्रेजी कर देने वाला है! तो चलिए देखते हैं इस साल के 10 बेस्ट स्मार्टफोन और बताइए क्या इनमें से ही किसी एक फोन ने आपको भी क्रेजी कर दिया।

iPhone X

Apple कंपनी ने अपने वर्ल्ड फेमस स्मार्टफोन iPhone की 10th एनिवर्सरी पर दुनिया का शायद सबसे हाईटेक स्मार्टफोन आईफोन एक्स लॉन्च किया। यह फोन जितना हाईटेक है उतनी ही ज्यादा इसकी कीमत है। iPhone X की शुरुआती कीमत करीब 90000 है। इतना महंगा होने के बावजूद इस फोन की डिमांड बहुत ज्यादा है तभी तो कंपनी डिमांड के मुकाबले सप्लाई नहीं कर पा रही है।

 

Google Pixel 2

यूं तो इस साल तमाम ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जिनमें दो मेन कैमरा लगे हुए थे, जिनसे बैकग्राउंड ब्लर वाली बेहतरीन तस्वीरें खींची जा सकती हैं, लेकिन Google ने यह साबित कर दिया की बोके इफेक्ट यानी बैकग्राउंड ब्लर वाली बेहतरीन तस्वीरें खींचने के लिए दो लेंस होना बिल्कुल जरूरी नहीं है। Google का पिक्सेल टू कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में iPhone X समेत कई प्रीमियम ब्रांच को कड़ी टक्कर देता नजर आता है।

 

Xiaomi Mi Mix 2

चाइनीज कंपनी शाओमी का Mi Mix 2 स्मार्टफोन साल 2017 में कुछ ज्यादा ही पॉपुलर रहा। इसकी वजह थी इस फोन का बेजल लेस डिस्प्ले और गजब की डिजाइन। इस फोन में सिरामिक डिजाइन पहली बार यूज किया गया। यह फोन देखने में जितना खूबसूरत है, परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी में भी किसी भी टॉप ब्रांड से कम बढ़कर ही है।

 

iPhone 8 Plus

इसी साल लॉन्च हुआ आईफोन 8 प्लस यूं तो किसी मामले में iPhone X से खास पीछे नहीं है, लेकिन आईफोन एक्स के ग्लैमर के चलते यह फोन टेक न्यूज की सुर्खियों से बाहर ही रहा। फिर भी हम कहेंगे कि अर आपको iPhone ही पसंद है और आईफोन एक्स की कीमत ज्यादा लग रही है तो आपके लिए आईफोन 8 प्लस बेस्ट फोन कहा जाएगा।

 

LG V30

LG कंपनी स्मार्ट फोन तेजरफ्तार दौड़ में थोड़ा पीछे जरूर रह गई है लेकिन V30 स्मार्टफोन डिस्प्ले क्वालिटी और कॉन्फ़िगरेशन के मामले में सभी बेस्ट स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देता है। इस फोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ ही ओएलईडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

Posted By: Chandramohan Mishra