Qualcomm लांच करेगी गेमिंग स्मार्टफोन, Asus के साथ पार्टनरशिप में बनाएगी फोन
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। क्वालकाॅम और आसुस की साझेदारी में पहला स्मार्टफोन इस साल के अंत तक लांच होने की उम्मीद है। आसुस के पास डिजाइनिंग और डेवलपिंग काम काम है जबकि क्वालकाॅम की जिम्मेदारी हार्डवेयर की इंडस्ट्रियल डिजाइन और साॅफ्टवेयर इंटीग्रेशन की होगी।स्नैपड्रैगन टेक समिट में होगी पार्टनरशिप व स्मार्टफोन ब्रांड की घोषणाआसुस पहले से ही एंड्रायड स्मार्टफोन मार्केट और उत्पादन के क्षेत्र में है। आसुस के पास खुद के गेमिंग स्मार्टफोन हैं जैसे लाइटनिंग फास्ट आरओजी फोन 3, जिसमें क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 865+ एसओसी का इस्तेमाल किया गया है। आने वाले स्नैपड्रैगन टेक समिट में क्वालकाॅम अपनी नई साझेदारी और स्मार्टफोन ब्रांड की घोषणा करेगी।अगले साल लांच होने वाले फोन में लगा होगा स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसरस्नैपड्रैगन टेक समिट का आयोजन 1 दिसंबर को वर्चुअली किया जाएगा। इस आयोजन में क्वालकाॅम अपने नये प्रोसेसर की भी घोषणा करेगी।
स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर अगले साल आने वाले स्मार्टफोन में उपयोग किया जाएगा। इस प्रोसेसर के अलावा नये स्नैपड्रैगन 700 सिरीज के प्रोसेसर की भी घोषणा हो सकती है। 775जी और विंडोज 10 के लिए एआरएम प्रोसेसर भी आ सकते हैं।