दस महीने पहले आए जबर्दस्त जलजले में 181 लोगों की मौत हो गई थी और शहर का अधिकांश अंदरूनी हिस्सा तबाह हो गया था. इसके बाद आज भूकंप के जोरदार झटके लगातार महसूस किए गए जिनमें से कुछ की तीव्रता 5.0 से अधिक रही.


दस महीने पहले भूकंप से बुरी तरह तबाह हुए न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में आज लगातार कई जबर्दस्त झटके महसूस किए गए जिससे घबराए लोग क्रिसमस की तैयारियां भी सही से नहीं कर पा रहे हैं. दस महीने पहले आए जबर्दस्त जलजले में 181 लोगों की मौत हो गई थी और शहर का अधिकांश अंदरूनी हिस्सा तबाह हो गया था. इसके बाद आज भूकंप के जोरदार झटके लगातार महसूस किए गए जिनमें से कुछ की तीव्रता 5.0 से अधिक रही.आपातकालीन सेवाएं बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने का हरेक प्रयास कर रही हैं और दो हजार वालेंटियर्स की फौज क्रिसमस के दिन तक सबसे ज्यादा इफेक्टेड रीजन में साफ सफाई के काम में मदद कर रही है. क्राइस्टचर्च के मेयर बॉब पार्कर ने कहा ‘‘हमारे लोगों ने रातभर काम किया और शहर की सेवाएं बहाल करने के लिए आज भी काम करेंगे.’’

Posted By: Divyanshu Bhard