Movie Review 'Qissa' : भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान दिल में बस जाते हैं ऐसे किस्से
बंटवारे से हुये सभी लोग प्रभावित
Qissa पूरी तरह से भारत-पाक बंटवारे के दैरान हुये घटनाक्रम को दर्शाती है. यह ऐसी घटना थी, जिसने आम से लेकर खास सभी लोगों पर प्रभाव डाला. वहीं इसमें सबसे ज्यादा अव्यवस्थित, वह लोग थे जो इधर से ऊधर जा रहे थे. फिलहाल Qissa फिल्म की कहानी भी ऐसे ही एक परिवार से जुड़ी है, जो पाकिस्तान के पंजाब से भारत के पंजाब आकर बसता है. अंबर सिंह का यह परिवार इतना मजबूर है कि उसे चारों तरफ से सिर्फ मदद की ही आस है. Qissa फिल्म में आपको बंटवारे का दर्द समझ में आयेगा, जिसने एक अंबर को नहीं बल्कि न जाने ऐसे ही कितने अंबर परिवारों को हालात के सामने मजबूर किया.
Qissa: The Tale Of A Lonely Ghost
U/A; Drama
Director: Anup Singh
Cast: Irrfan, Tillotama Shome, Tisca Chopra, Rasika Dugal
लड़का बनकर शादी करती है यह लड़की
इस फिल्म की कहानी शुरु होती है अंबर सिंह (इरफान खान) के सपनों से, जोकि लड़का पैदा होने के सपने में खोया रहता है. लेकिन उसका यह सपना तब टूटता है जब उसके घर पर चौथी बार भी लड़की ही पैदा होती है. फिलहाल अंबर इसको स्वीकार करते हुये ऐसा फैसला लेता है, जोकि फिल्म की कहानी को मोड़ देता है. दरअसल अंबर अपनी चौथी लड़की कंवर (तिलोल्मा शोमे) को बिल्कुल लड़का बना देता है और उसकी परवरिश एक लड़के की तरह की जाती है. अंबर के इस फैसले में उसकी पत्नी मेहर (टिस्का चोपड़ा) शुरुआत में काफी हैरान हो जाती है लेकिन धीरे-धीरे वह इस स्िथति को समझने लगती है. पूरा समाज कंवर को लड़का समझता और उसकी शादी एक लड़की से कर दी जाती है.
डायरेक्शन और एक्टिंग जानदार
Qissa फिल्म की कहानी अनूप सिंह और मधुजा मुखर्जी ने लिखी है, जबकि इसका निर्देशन भी अनूप सिंह ने किया है. अनूप ने अपनी इस फिल्म में बहुत ही गहराई के साथ और मंझे हुये सीन रखे हैं, जो दर्शकों को बांधे रखते हैं. यह फिल्म देखकर आपको उस दर्द को एहसास हो सकता है, जो लोगों ने बंटवारे के दौरान महसूस किया था. इसके अलावा फिल्म में जब इरफान खान जैसा मंझा हुआ एक्टर हो, तो उनकी एक्टिंग पर सवाल उठ ही नहीं सकता. इरफान ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुये फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग का नमूना पेश किया. उनकी दमदार एक्टिंग ने किरदार में जान सी फूंक दी. वहीं अन्य कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग करके फिल्म का बैलेंस बनाये रखा.