ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में एक साँप और मगरमच्छ के बीच ज़बरदस्त युद्ध हुआ और आखिरकार जीत साँप की हुई. साँप की न सिर्फ जीत हुई बल्कि वो मगरमच्छ को निगल भी गया.


माउंट ईसा के पास स्थित मूंदरा झील में हुई इस विचित्र घटना को स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.दस फीट लंबा ये साँप शायद अजगर था और इसने मगरमच्छ को चारों तरफ़ से जकड़ लिया. उसके बाद तो दोनों में पानी के भीतर जमकर लड़ाई हुई.मगरमच्छ को लड़ाई में हराने के बाद साँप उसे पानी के बाहर ज़मीन पर ले आया और फिर उसे निगल गया.कोर्लिस बताती हैं कि करीब पंद्रह मिनट के भीतर साँप मगरमच्छ को खा गया. वो कहती हैं कि साँप काफी बड़ा था और इसके बाद वो कहां चला गया, पता नहीं चल पाया.इस घटना के एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी एलिस रोसेंथल का कहना था कि इन दोनों के बीच करीब पांच घंटे तक लड़ाई चली. इसके बाद दोनों ही थक गए.
अजगर आमतौर पर अपने शिकार को कुंडली बनाकर लपेट लेते हैं और इसकी वजह से शिकार का दम घुट जाता है.साँपों के जबड़े लचीले होते हैं जिसकी वजह से वो अपने से कई गुना बड़े जानवरों को भी निगल जाते हैं.क्वींसलैंड ऑस्ट्रेलिया का वो राज्य है जहां दुनिया के सबसे ख़तरनाक साँप और नमकीन पानी वाले मगरमच्छ पाए जाते हैं.

Posted By: Subhesh Sharma