नौ साल में विकसित किया स्माइली वाला सांप!
ऐसी है ये प्रजाति ये सांप देखने में इतना सुंदर लगता है कि आपको भी इससे प्यार हो जाएगा। इस सांप की त्वचा पर स्माइलीज बने हैं। ये सांप की प्राकृतिक प्रजाति नहीं है। इसको विकसित किया गया है। सांप की इस प्रजाति को विकसित किया है ब्रीडर जस्टिन कोबिल्का ने। सांप की इस प्रजाति को विकसित करने में उन्हें बहुत पैसे खर्च करने पड़े हैं। पढ़ें इसे भी : सिर्फ चाय पीकर 30 साल से जिंदा है यह महिलाऐसी है कीमत इन सांपों की इन स्माइली सांपों की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई गई है। वैसे ब्रीडर जस्टिन का कहना है कि वो इन सांपों को बेचना नहीं चाहते। उन्होंने इन्हें अपनी पसंद के लिए विकसित किया है। जस्टिन के मुताबिक उनको इन सांपों को विकसित करने में करीब नौ साल का समय लगा है।
पढ़ें इसे भी : शादी के मंडप में फेरे लेने पहुंचे दूल्हे को पहली पत्नी ने जमकर धोयाइतना आसान न था इन्हें विकसित करना
जस्टिन का कहना है कि सांप की स्किन पर पूरे परफेक्शन के साथ स्माइली बनाना उनके लिए इतना आसान भी नहीं था। ये लगभग नामुमकिन सा था। इसके बावजूद अपने शौक को पूरा करने के आगे इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कोशिश करते रहे। आखिर में इन्हें कामयाबी मिल ही गई। पढ़ें इसे भी : सौ चाबियों से खुलने वाला एक ताला
Weird News inextlive from Odd News Desk