अब 699 में हर महीने थिएटर में देख सकेंगे 10 फिल्में, PVR INOX का नया सब्सक्रिप्शन प्लान
कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। थिएटर्स में फिल्में देखने का शौक आखिर किसको नहीं होता है। कई लोगों को थियेटर में नई-नई रिलीज मूवी देखना काफी पसंद होता है, लेकिन आजकल लोग बढ़ती कीमतों को लेकर ज्यादा परेशान हैं और इसलिये थियेटर जाने का इंट्रेस्ट भी थोड़ा कम हो गया है। महीने में कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन लोग एक-दो बार ही थिएटर्स जा पाते हैं। मगर अब पीवीआर आईनोक्स इतना जबरदस्त ऑफर लेकर आया है कि अब दर्शक सिर्फ एक पास में 10 फिल्में देख सकेंगे। पासपोर्ट एक मंथली सब्सक्रिप्शन पास है जिसका पहला मकसद फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना तो वहीं दूसरा मकसद ज्यादा से ज्यादा फिल्म लवर्स को कम रेट में मूवी थिएटर का मजा देना।
16 अक्टूबर 2023 से लॉन्च हुई सर्विस
कोविड-19 महामारी के बाद से सिनेमाघरों के दर्शकों में काफी कमी देखी गई थी। जिसके बाद से देश की मल्टीप्लेक्स चेन से दर्शकों को वापस खींचने के लिए नई-नई स्कीम्स और ऑफर्स ला रही हैं। इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए PVR INOX ने हाल ही में एक 'मंथली सब्सक्रिप्शन पास' लॉन्च किया है, जिसके जरिए मूवी लवर्स सिर्फ 699 रुपये में हर महीने 10 फिल्में देख सकते हैं। 'पासपोर्ट' नाम की यह सर्विस 16 अक्टूबर 2023 से लॉन्च हो चुकी है और केवल वर्किंग डेज (सोमवार से गुरुवार) पर ही इसका फायदा उठा सकते हैं। इस पास को खरीदने से आप लोगों की चांदी ही चांदी है क्योंकि महंगी फिल्म टिकट आपको बेहद ही कम कीमत में मिल जाएगी।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाला शख्स आईमैक्स, गोल्ड, लक्स और डायरेक्टर्स कट जैसी प्रीमियम थिएटर्स में फिल्म नहीं देख सकेगा। 699 रुपये में 10 फिल्मों का मतलब यह है कि एक फिल्म का खर्च आपको केवल 69.99 रुपये आएगा (लगभग 70 रुपये)। वहीं कंपनी के मुताबिक, PVR INOX Passport का सब्सक्रिप्शन आपको कम से कम तीन महीने का खरीदना होगा, सब्सक्रिप्शन को कंपनी के ऐप और वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। अगर आप सब्सक्रिप्शन खरीद रहे हैं तो आपके पासपोर्ट का फायदा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं उठा पाएगा। थिएटर में एंट्री के वक्त आपको गवर्नमेंट आईडी प्रूफ दिखाना होगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको पेमेंट पेज पर पासपोर्ट कूपन को अप्लाई करना होगा।