इस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने एक झटके में कमा लिए 50 करोड़ रुपये
नई दिल्ली (आईएएनएस)। पिछले कुछ सालों से ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब एंडोर्समेंट डील में भी भारतीय एथलीटों का जलवा कायम है। ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट रही पीवी सिंधू ने हाल ही में करोड़ों की एंडोर्समेंट डील करके सबको चौंका दिया। इस भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार ने चाइनीज स्पोर्टस ब्रांड Li Ning के साथ चार सालों के लिए 50 करोड़ का करार किया है। बता दें किसी नाॅन भारतीय क्रिकेटर की यह अभी तक की सबसे बड़ी डील है। सिंधू ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने पिछले महीने 35 करोड़ की डील की थी।
चाइनीज ब्रांड Li Ning के साथ सिंधू और श्रीकांत ने पहली बार डील नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले इन दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों ने चाइनीज ब्रांड योनेक्स के साथ करार किया था। वैसे इनके अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी भी बड़ी और नामी कंपनियों के एड में दिखाई दे रहे हैं। भारतीय महिला शटलर साइना नेहवाल ने केलांग, आयोडेक्स, फार्च्यून ऑयल, टाॅप रेमन और एनईसीसी के साथ करार किया है। वहीं बाॅक्सर मैरी काॅम भी बड़ी डील हासिल करने वाली नाॅन क्रिकेटिंग स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी हैं। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी काॅम ने पिछले साल सितंबर में बीएसएनएल के साथ करार किया था।