रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को ताइक्वांडो में सबसे ऊंची रैंक से नवाज़ा गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति को नौवीं डिग्री की ब्लैक बेल्ट दी गई.रूस की इतर-तास न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़  पुतिन को यह ब्लैक बेल्ट विश्व ताइक्वांडो परिसंघ के अध्यक्ष चौउ चुंग-वॉन ने भेंट की.बताया जाता है कि अब रूसी राष्ट्रपति मार्शल आर्टिस्ट और अभिनेता चक नॉरिस से आगे निकल गए हैं, जिनके पास कथित रूप से ताइक्वांडो की आठवीं डिग्री की ब्लैक बेल्ट है.'आओ जूडो सीखें'अपने इस सम्मान पर पुतिन ने विनम्रतापूर्वक कहा, "मुझे पूरी तरह यकीन नहीं है कि मैं इसके लायक हूं."उन्होंने कहा कि इस सारे घटनाक्रम को "इस ख़ूबसूरत मार्शल आर्ट" के प्रचार के रूप में देखा जाना चाहिए.वैसे रूस के राष्ट्रपति की मार्शल आर्ट से जुड़ी यह पहली उपलब्धि नहीं हैं. वह  जूडो में पहले से ब्लैक बेल्ट धारक हैं.
यह भी कहा जाता है कि उन्होंने मार्शल आर्ट सिखाने वाले एक डीवीडी भी जारी की थी, जिसका नाम था- आओ जूडो सीखें- व्लादिमिर पुतिन के साथ.

Posted By: Subhesh Sharma