500 और 1000 के नोटों से बना पर्स
बीते हफ़्ते अहमदाबाद के नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन (एनआईडी) में एक ख़ास प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के नोटों से बनाए गए अनोखे उत्पाद लोगों के सामने पेश किए गए।एनआईडी में फर्नीचर डिज़ायन के कोऑर्डिनेटर प्रवीण सिंह सोलंकी ने बीबीसी को बताया कि नीदरलैंड के एक संस्थान ‘रॉयल डच कस्टर्स इंजीनियरिंग’ के साथ मिलकर ‘वैल्यू ऑफ मनी’ विषय पर एक डिज़ाइन प्रतियोगिता रखी थी।
सोलंकी ने बताया कि चार विजेताओं को 1 लाख, 75 हज़ार, 50 हज़ार और 25 हज़ार की पुरस्कार राशि दी गई।
एनआईडी अहमदाबाद के निदेशक प्रद्युमन व्यास बताते हैं कि इस दौरान कई आइडिया आए और सभी के पीछे रिसाइक्लिंग की अनोखी कहानियां हैं। इस तस्वीर में आप नोटों के इस्तेमाल से बनी घड़ी देख रहे है।