पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं के स्‍टूडेंट का इंतजार बस कुछ ही देर में खत्‍म होने वाला है। ऐसे में आज आने वाले रिजल्‍ट को सभी स्‍टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा उन्‍हें जागरण जोश पर दूसरा विकल्‍प http://punjab10.jagranjosh.com पर भी रिजल्‍ट देखा जा सकता है।


दिलों की धड़कने तेज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन सुरेश टंडन का कहना है कि बस अब कुछ ही देर में आज पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में जैसे-जैसे समय करीब आ रहा है कि वैसे-वैसे स्टूडेंट के दिलों की धड़कने तेज हो रही हैं। वहीं इस संबंध में पंजाब शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि करीब एक हफ्ते बाद बोर्ड स्कूलों को परीक्षा परिणाम उपलब्ध करा देगा। सभी स्टूडेंट रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  www.pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है। इसके अलावा स्टूडेंट को आज 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए एक और ऑप्शन दिया जा रहा है। उनके लिए जागरण जोश पर रिजल्ट देखने की सुविधा दी गई है।  इसके तहत सभी स्टूडेंट वेबसाइट http://punjab10.jagranjosh.com पर देख सकते हैं। मैसेज के जरिए
इस वेबसाइट पर क्िलक करने के बाद यहां पर दिए सभी जरूरी कॉलम भरें। इसके बाद उसे सबमिट कर दें। थोड़ी देर बाद ही स्टूडेंट को रिजल्ट की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी। पीएसईबी परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है। इस साल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार करीब तीन लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ऐसे में शैक्षिक विशेषज्ञों को बीते साल से ज्यादा उत्तीर्ण प्रतिशत की उम्मीद है। बीते साल पीएसईबी परीक्षा में कुल 3,53,327 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 2,42,406 छात्र पास हुए थे।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra