नवंबर तक स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे स्मार्टफोन, पंजाब सरकार ने 12वीं कक्षा के लिए किया ऐलान
चंडीगढ़ (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के 12 वीं कक्षा के लड़के और लड़कियों को स्मार्टफोन बांटने का प्रस्ताव पास कर दिया है। पंजाब कैबिनेट ने नवंबर तक स्मार्टफोन वितरण प्रकि्रया पूरीकरने की मंजूरी दे दी है। पंजाब मंत्रिमंडल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 12 के छात्रों के लिए 1,73,823 स्मार्टफोन का वितरण नवंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा। इससे कोरोना वायरस महामारी के दौरान ई-लर्निंग में काफी मदद मिलेगी। 50,000 स्मार्टफोन के पहले बैच का राज्य सरकार द्वारा प्राप्त हो गया है और लड़के-लड़कियों में इनका वितरण शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।ये फोन विभिन्न स्मार्ट फीचर्स से लैस होंगे
पंजाब सरकार की तरफ से दिए जाने वाले ये स्मार्टफोन विभिन्न स्मार्ट फीचर्स से लैस होंगे। इसमें ई-सेवा ऐप भी होगा जो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा XI और कक्षा XII से संबंधित ई-कंटेंट के साथ दिया गया है। एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मार्टफोन के दूसरे बैच को भी जल्द ही खरीद लिया जाएगा और पूरी वितरण प्रक्रिया नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। मंत्रिमंडल ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के चार महीने पहले ही ऑन-कैंपस कक्षाओं के बिना ही समाप्त हो गए है। इससे विशेष रूप से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट को नुकसान उठाना पड़ा। पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना होगी लागूहालांकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले कहा था कि पहले बैच में केवल छात्राओं को ही स्मार्टफोन प्राप्त होंगे लेकिन बाद में फैसला बदल गया। बता दें कि राज्य सरकार 'पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना, को लागू करेगी जिसे उसने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अपने बजट में घोषित किया था। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल प्लेटफाॅर्म प्रदान करना था जिससे स्टूडेंट शिक्षा, कैरियर के अवसरों, कौशल विकास और रोजगार के अवसरों की जानकारी आदि प्राप्त कर सकें।