भारतीय टीम में जगह नहीं मिली तो भारत के खिलाफ 27 जून को खेलेगा ये खिलाड़ी
भारत से खेलना चाहते थे, अब उसके खिलाफ खेलेंगे
कानपुर। भारतीय टीम दो टी-20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड पहुंच गई है। पहला मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा जिसमें आयरिश टीम की तरफ ये एक भारतीय क्रिकेटर भारत के खिलाफ ही खेलेगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, मोहाली में जन्में 31 साल के सिमी सिंह का बचपन से सपना था कि वह ब्लू जर्सी पहनकर भारत के लिए क्रिकेट खेलें। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मेहनत भी खूब की। चंडीगढ़ की अंडर-14 और 17 टीम का हिस्सा भी रहे, लेकिन आगे जाकर कहीं कोई पूछ नहीं हुई। जिसके बाद अपने सपने को पूरा करने के लिए 2006 में आयरलैंड चले गए। जहां उन्होंने ओल्ड बेल्वेडेयर क्रिकेट क्लब के साथ खेलना शुरू किया और 13 साल बाद अब जाकर उन्हें बतौर ऑलराउंडर आयरलैंड की टीम में जगह मिली। सिमी को उनको कोचिंग देने वाले टिंकू ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि वह जरूर सफल होंगे। निराश होकर गए थे आयरलैंड
सिमी के पिता अमरजीत सिंह ने कहा कि बेटे का हमेशा से सपना रहा है कि वह एक दिन भारत के लिए खेलते। चंडीगढ़ में अंडर-14 और 17 में खेलते हुए सिमी ने शानदार स्कोर भी किया था, लेकिन उसे आगे टीम में जगह नहीं मिली। कई प्रयास करने के बाद बावजूद भी जब उसे आगे खेलना का मौका नहीं मिला, तो सिमी हताश हो गया। उसके क्रिकेट के जुनून को देखते हुए मेरे एक मित्र ने उसे आयरलैंड भेजने के बात कही, मुझे आइडिया सुनकर अजीब लगा लेकिन बेटे का दिल न टूटे इसलिए मैंने उसको आयरलैंड भेज दिया। वह 27 जून को भारत के खिलाफ खेलेगा। सिमी ने पिछले ही साल न्यूजीलैंड के खिलाफ आयरलैंड की राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था। वह सात वनडे मैच खेल चुके हैं। इससे पहले सिमी युजवेंद्रा सिंह चहल, सिद्धार्थ कौल, मनप्रीत गोनी, गुरकीरत सिंह मान जैसे क्रिकेटरों के साथ खेल चुके हैं।ये है आयरलैंड की टीमगैरी विल्सन (कप्तान), एंड्र्यू बेलब्रिन, पीटर चेस, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, एंडी मैक्ब्राइन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोटरफील्ड, स्टुअर्ट प्वॉंटर, ब्वॉड रैंकिन, जेम्स शेनन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉमसन।दुनिया की इकलौती क्रिकेटर जिसने क्रिकेट और फुटबॉल दोनों वर्ल्ड कप खेले हैंविराट कोहली से यह सवाल गलती से भी मत पूछना, पड़ जाता है मंहगा