सिद्धू ने आलाकमान पर साधा निशाना, बोले- 'वो कमजोर सीएम चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाचे'
अमृतसर (एएनआई)। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर खींचतान शुरु हो गई है। चन्नी और सिद्धू में कौन सीएम बनेगा, इस पर आला कमान जल्द फैसला लेगा। मगर उससे पहले पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शीर्ष नेतृत्व पर कटाक्ष किया है। सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि "शीर्ष पर लोग" एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। यह तब हुआ जब कांग्रेस पार्टी 6 फरवरी को पंजाब में अपने मुख्यमंत्री पद की घोषणा करने के लिए तैयार है।
नया पंजाब बनाना सीएम के हाथ में
सिद्धू ने आगे कहा कि एक अच्छे मुख्यमंत्री का चुनाव करना सिर्फ पंजाब के मतदाताओं के हाथ में होता है। उन्होंने कहा, "नया पंजाब बनाना सीएम के हाथ में है। आपको इस बार सीएम चुनना है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आपको ऐसा सीएम चाहिए।
पत्नी ने कही ये बात
आगामी पंजाब चुनावों के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के लिए अटकलों के बीच, राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि उनके पति "एक हीरो" हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पार्टी अपना चेहरा किसे चुनती है। चन्नी ने गुरुवार को जानकारी दी कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा 6 फरवरी को की जाएगी।पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।