Pulwama Attack: राहुल गांधी ने पुलवामा अटैक पर सरकार से पूछे तीन सवाल
नई दिल्ली (एएनआई)। पुलवामा हमले की पहली बरसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार से शुक्रवार को सवाल किया कि 'सुरक्षा चूक' के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है? इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा कि इस घटना से जुड़ी जांच का क्या परिणाम सामने आया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज हम पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे 40 सीआरपीएफ जवानों को याद कर रहे हैं। इस मौके पर हम कुछ पूछना चाहते हैं। 1: हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? 2: हमले में जांच का परिणाम क्या है? 3: भाजपा सरकार में किसे अभी तक सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया गया है जिसने हमले की अनुमति दी?'
Today as we remember our 40 CRPF martyrs in the #PulwamaAttack , let us ask:
1. Who benefitted the most from the attack?
2. What is the outcome of the inquiry into the attack?
3. Who in the BJP Govt has yet been held accountable for the security lapses that allowed the attack? pic.twitter.com/KZLbdOkLK5
बता दें कि पिछले साल इस दिन दोपहर के लगभग 3:00 बजे थे, जब जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को विस्फोटक लदे एक वाहन से टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। इस हमले को लेकर देश भर में विरोध हुआ, यहां तक पूरे देश ने जवानों को सम्मान के साथ अलविदा कहा। सभी नेताओं ने हमले की निंदा की और एक उचित प्रतिक्रिया की मांग की। हमले के कुछ दिनों बाद, 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में JeM आतंकी शिविरों में कई हवाई हमले किए, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया।