आज पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाएंगे Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda, जानें क्या होगा उनका स्पेशल मेन्यू
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kriti Kharbanda And Pulkit Samrat Wedding Menu: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा आज यानी 15 मार्च को अपने रिलेशनशिप को शादी का नाम देने वाले हैं। फाइनली कपल कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब एक-दूसरे से शादी रचाने वाले हैं। कपल की ये शाही शादी दिल्ली में हो रही है क्योंकि कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट दोनों ही दिल्ली से हैं। इसके अलावा कपल की दोनों फैमिली भी दिल्ली में ही रहती है।
परोसे जाएंगे ये पकवान
वैसे तो पिछले कई दिनों से कपल की शादी को लेकर नए अपडेट सामने आते रहते हैं। रिसेंटली उनके वेडिंग वेन्यू को लेकर भी खुलासा हुआ था कि वो मानेसर ने 'आईटीसी ग्रैंड भारत होटल' में शादी रचाएंगे। इसके अलावा उनकी वेडिंग गेस्ट लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिसके मुताबिक उनकी शादी में परिवार और दोस्तों को मिलाकर करीब 200 लोग पहुंचेगे। इसी बीच अब खबर आई है कि उनकी शादी में आखिर कौन से पकवान परोसे जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने अपने वेडिंग मेन्यू में छह अलग-अलग जगहों की फेमस चाट को शामिल किया है। इसके अलावा उनकी शादी में आए मेहमानों को कोलकाता, वाराणसी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के कई मशहूर पकवान भी परोसे जाएंगें।
कब और कहां होगी कपल की शादी?
कपल के वेडिंग फंक्शन 13 मार्च से शुरू हो गए थे। इस दौरान कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दूल्हे राजा पुलकित का घर एक दुलहन की तरह सजा नजर आ रहा है। इसके अलावा अब सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आज दोनों अपनी शादी दिल्ली के पास मानेसर के 'आईटीसी ग्रैंड भारत होटल' नाम वाले एक ग्रैंड रिजॉर्ट में करेंगे।