मिलिए, किराया बढ़ाने वाले रेल मंत्री से
ममता बनर्जी के खास दिनेश त्रिवेदी का जन्म चार जून 1950 को हुआ था. वे फिलहाल तृणमूल कांग्रेस पार्टी से बराकपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं. वे पहले कांग्रेस में थे. लेकिन कांग्रेस को बॉय बॉय कर जनता दल चले गए. फिर 1998 में जब ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की तो वे ममता दी के संग हो चले. वे इस पार्टी के पहले जनरल सेक्रेटरी बने.रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को एक बेहतर स्पीकर माना जाता है. इसके पीछे उनाक एकेडमिक बाइग्राउंड है. वे कोलकाता के फेमस सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की. उन्होंने इसी कॉलेज से बी-कॉम किया और फिर अमेरिका के टेक्सास यूनीवर्सिटी से एमबीए किया.
1974 में एमबीए करने के बाद दिनेश त्रिवेदी टेक्सास में ही नौकरी करने लगे. वे वहां दो साल तक डेटेक्स कंपनी से जुड़े रहे. फिर 1984 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और कोलकाता आ गए, अपनी कंपनी शुरु करने.
दिनेश त्रिवेदी की वाइफ का नाम मिनाल है. उनका भी शानदार एकेडमिक लाइफ रहा. राजनीति के अलावा भी दिनेश त्रिवेदी कई एरियाज में एक्टिव हैं. देश के इस रेल मंत्री को गोल्फ, क्रिकेट, स्वीमिंग, हॉर्स राइडिंग काफी पसंद है. चलते-चलते बताते चलें कि अपने रेल मंत्री यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्सास के स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं, मतलब यह है कि वे पॉलिटिक्स के पुराने खिलाड़ी हैं.