प्रियंका ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा रियायत वापस लेने को कहा
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने ये पत्र इन ख़बरों के बीच लिखा है कि नई सरकार उनके पति को मिली इस सुरक्षा सुविधा को हटाने पर विचार कर रही है.प्रियंका गांधी ने एसपीजी के प्रमुख दुर्गा प्रसाद को लिखे पत्र में हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच से छूट पाने वाले लोगों की सूची से अपना और अपने पति का नाम हटाने का अनुरोध किया है.उनका कहना है कि अगर ऐसा जल्दी हो जाए, तो उन्हें ख़ुशी होगी.'यह सही नहीं होगा'"हमारे लिए यही सही होगा कि हम एयरपोर्ट पर सामान्य तरीके से जाएं और हमारी तलाशी वगैरह हो जैसी कि आम लोगों की होती है."-प्रियंका गांधीप्रियंका ने कहा कि इस सूची में वाड्रा का नाम उनके कहने पर नहीं बल्कि एसपीजी के पूर्व प्रमुखों और दिल्ली पुलिस के कहने पर डाला गया था.
हालिया आम चुनावों में रॉबर्ट वाड्रा नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के बड़े नेताओं के निशाने पर रहे हैं.
प्रियंका का कहना है, “चूंकि ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि सरकार उनके नाम को सूची से हटाने के बारे में विचार कर रही है. ऐसे में मैं सूचित करना चाहती हूं कि मुझे नहीं लगता कि ये ठीक होगा कि हवाई अड्डों पर आते-जाते समय मैं और मेरे बच्चे इस सुविधा का लाभ उठाते रहें और एक साथ सफर कर रहे परिवार के लोगों को अलग अलग श्रेणी में रखा जाए.”उन्होंने कहा, “हमारे लिए यही सही होगा कि हम एयरपोर्ट पर सामान्य तरीके से जाएं और हमारी तलाशी वगैरह हो जैसी कि आम लोगों की होती है.”