Priyanka Chopra Jonas निभाने जा रही हैं ओशो की पर्सनल सेक्रेटरी रही मां आनंद शीला का किरदार
कानपुर (फीचर डेस्क)। Priyanka Chopra to play Maa Anand Sheela: जोनस 'अमेजन स्टूडियोज' की मूवी शीला में 'मां आनंद शीला' का रोल करने वाली हैं। इसमें एक्टिंग करने के साथ- साथ प्रियंका इसे प्रोड्यूस भी करने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट को रेन मैन के डायरेक्टर बैरी लेविनसन डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि 'नेटफ्लिक्स' की डॉक्यूसीरीज वाइल्ड वाइल्ड कंट्री के जरिए फेमस हुईं मां आनंद शीला 1981- 1985 के दौरान भगवान श्री रजनीश 'ओशो' की पर्सनल सेक्रेट्री रही थीं और वह अमेरिका की वास्को काउंटी, ऑरेगोन में उनके 'रजनीशपुरम आश्रम' की देखभाल भी करती थीं।
बहुत 'खतरनाक' है शीला की कहानीमिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शीला एक स्प्रिचुअल एडवाइजर थीं और ऑरेगोन के 1984 रजनीश बायोटेरर अटैक की दोषी पाई गई थीं। शीला को 20 साल की सजा हुई, जिसके 39 महीने बाद उन्हें पैरोल मिल गई और उन्होंने स्विट्जरलैंड जाकर शादी कर ली। उन्होंने वहां दो नर्सिंग होम भी खरीदे थे। 1999 में शीला को एक स्विस कोर्ट की तरफ से 1985 में यूएस फेडरल प्रॉसिक्यूटर चार्ल्स टर्नर के मर्डर की साजिश रचने का दोषी भी पाया गया था। कहा जाता है कि उन्होंने अपने पहले हसबैंड को एक इंजेक्शन देकर मार दिया था। उनके दूसरे हसबैंड की मौत शादी के कुछ वक्त बाद 'एड्स' के चलते हो गई थी।
features@inext.co.in