हॉलीवुड में इंडिया का झंडा ऊंचा करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपने देश का मान बढ़ाया है। हाल ही उनको यूनिसेफ की ओर से डैनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनको यह अवार्ड न्यूयॉर्क के यूनिसेफ स्नोफ्लेक बॉल इवेंट में दिया गया।


कानपुर (फीचर डेस्क)। डैनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड की अनाउंसमेंट जून में की गई थी और यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन्स फंड ने प्रियंका को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था।& फेमस फैशन डिजाइनर डायने वॉन फुरस्टनबर्ग ने प्रियंका को यह अवॉर्ड दिया। उनको यह अवॉर्ड एन्वॉयरमेंट, हेल्थ और एजुकेशन के फिल्ड में काम करने के लिए दिया गया है। प्रियंका ने अवॉर्ड सेरेमनी में वन-शोल्डर गाउन में नजर आई थीं और इसमें वो बेहद खुबसूरत लग रही थीं।&यूनिसेफ के साथ लंबे वक्त से काफी जुड़ी हैंप्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त से यूनिसेफ के साथ काम कर रही हैं। वह यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर भी हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूनिसेफ से जुड़े कार्यों की तस्वीरें भी अपलोड करती रहती हैं। बता दें कि यह अवॉर्ड एक अमेरिकी एक्टर और सोशल वर्कर डैनी काये के नाम पर रखा गया है, जो यूनिसेफ के पहले गुडविल एंबेसडर थे।


यूनिसेफ के साथ अपनी जर्नी को किया याद

प्रियंका ने अवार्ड लेने के बाद कहा, 'सोशल वर्क अब कोई ऑप्शन नहीं रह गया है। बल्कि यह अब लाइफ जरिया बन गया है।' एक्ट्रेस ने यूनिसेफ के साथ अपनी अब तक की जर्नी के बारे में बताते हुए कहा, 'तब मैं बस एक्ट्रेस बनी ही थी और मुझे लगने लगा था कि मुझे सोशल वर्क करने के लिए एक प्लेटफार्म मिल गया है। मैं थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों और दूसरों बच्चों के हेल्थ के लिए काम करने लगी और तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत सारे बच्चों के साथ काम कर रही हूं।&इस जर्नी को 13 साल हो चुके हैंउन्होंने आगे कहा, नताशा पाल ने मुझे बताया कि मुझे यूनिसेफ में काम करना चाहिए। फिर मैंने इसके बारे में पढऩा शुरू किया और मैंने अपनी मर्जी से इसके साथ काम करना शुरू किया। कुछ साल बाद, मैं इंडिया में नेशनल एम्बेसेडर बनी और फिर मैं यूनिसेफ की इंटरनेशन एम्बेसेडर बन गई। इस जर्नी को अब 13 साल हो चुकी है'।feature@inext.co.inसलमान-आलिया की 'इंशाअल्लाह' बंद होने की नई वजह, 'भाईजान' व प्रियंका की अनबन

Posted By: Vandana Sharma