ब्रिटेन का शाही जोड़ा प्रिंस विलियम और केट मिडलटन जब दीदार-ए-ताज को पहुंचेगा तो शाही इस्तकबाल न होगा। उन्हे भारत सरकार ने राजकीय अतिथि का दर्जा नही दिया है। ऐसे मे उनके भ्रमण के लिए न तो ताज बंद होगा और न नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। दोनो को ताज मे टिकट खरीदनी होगी।


दो घंटे करेंगे भ्रमणभारत और भूटान के भ्रमण पर निकले ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट 16 अप्रैल को ताजनगरी आ गईहै। बुधवार को उनके भ्रमण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। कार्यक्रम के मुताबिक विलियम-केट भूटान से आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर आएंगे। यहां से होटल अमर विलास पहुंचेगे और वहां से करीब साढे़ तीन बजे ताज पहुंचेगे। स्मारक मे करीब दो घंटे का भ्रमण प्रस्तावित है। इसके बाद दोनो फिर होटल मे रात्रि भोज को जाएंगे। इसके बाद खेरिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रात मे ही उड़ान भरेगे।सुरक्षा को लेकर मंथन


सरकार के अतिथि का दर्जा न होने के कारण प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के भ्रमण के समय ताज को सामान्य पर्यटको के लिए बंद नही किया जाएगा। ऐसे मे अधिकारी उनकी सुरक्षा को लेकर मंथन मे जुटे है। सूत्रो के मुताबिक उनके भ्रमण के समय ताज मे रस्सी के जरिए एक पैसेज को खाली करा दिया जाएगा। जिस तरफ शाही जोड़ा होगा, उधर अन्य सैलानियो को जाने नही दिया जाएगा। हालांकि व्यवस्थाओ को अभी अंतिम रूप नही दिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद आगरा सर्किल भुवन विक्रम ने बताया कि प्रिंस और अन्य मेहमान सामान्य पर्यटको की तरह ही ताज देखेगे।

inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari