Afghanistan warlords may have increased the bounty for assassinating Prince Harry after reports emerged that he had killed his first Taliban commander.


ब्रिटेन की शाही राजगद्दी के तीसरे नंबर के दावेदार प्रिंस हैरी ने अपनी मारक क्षमता परिचय दिया है. अक्टूबर में अफगानिस्तान में अपनी तैनाती के दौरान हवाई हमले में ब्रिटिश राजकुमार ने एक तालिबान कमांडर को मार गिराया. वह ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स के पायलट के रूप में वहां तैनात थे.समाचार पत्र 'द सन' और 'डेली मेल' के अनुसार, यह पहला मौका था, जब ब्रिटिश राजकुमार किसी हमलावर कार्रवाई में भाग ले रहे थे. उन्होंने अपाची हेलीकॉप्टर से को पायलट के रूप में हेलफायर मिसाइल दाग कर तालिबान कमांडर का काम तमाम कर दिया.
रक्षा सूत्रों का कहना है कि तालिबान कमांडर और अन्य आतंकियों से जमीन पर मुकाबला कर रहे नाटो सैनिकों के लिए हवाई सपोर्ट मांगा गया था. इस पर प्रिंस हैरी को पायलट के तौर पर अपाची हेलीकॉप्टर से रवाना हुए और सटीक निशाना दागते हुए आतंकी कमांडर को ढेर कर दिया। सेना में कैप्टन हैरी वेल्स के रूप में पहचाने जाने वाले ब्रिटिश राजकुमार ने फरवरी में ही अपाची हेलीकॉप्टर उड़ाने का प्रशिक्षण लिया था।

Posted By: Garima Shukla