थाईलैंड की पीएम के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित, 5 साल तक राजनीति से रहेंगी दूर
दस साल कैद की सजा हो सकती
यिंगलुक पर चावल अनुदान कार्यक्रम के जरिये सरकारी खजाने को चार अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा (तकरीबन ढाई खरब रुपये) की चपत लगाने का आरोप लगाया गया है.चावल घोटाले में अटॉर्नी जनरल ने यिंगलुक के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने को भी मंजूरी दे दी है. दोषी साबित होने पर उन्हें दस साल कैद की सजा हो सकती है. चुनाव के जरिये वर्ष 2011 में थाइलैंड की सत्ता में आईं यिंगलुक को पिछले साल मई में सेना ने तख्तापलट के जरिये सत्ता से बेदखल कर दिया था.
2006 में तख्तापलट कर दिया गया
बीते बृहस्पतिवार को एनएलए में अपना पक्ष रखते हुए कहा था, कैबिनेट के प्रस्ताव पर चावल अनुदान योजना लोगों के एक समूह द्वारा चलाया जा रहा था. ऐसे में मुझे ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? इस मामले में राजनीतिक एजेंडे के तहत सिर्फ मेरे खिलाफ ही अभियोग चलाया गया.यिंगलुक ने भ्रष्टाचार रोधी आयोग के औचित्य पर भी सवाल उठाया था. गौरतलब है कि यिंगलुक के भाई थाकसिन शिनवात्रा का भी वर्ष 2006 में तख्तापलट कर दिया गया था. दो साल बाद 2008 में दोषी ठहराए गए पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन निर्वासित जीवन जीने को मजबूर हैं.