आज पूरे देश में अम्बेडकर जयंती और फसलों का उत्‍सव वैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश वास‍ियों को बधाई दी है। खास बात तो यह है क‍ि पीएम ने असम केरल पश्चिम बंगाल तमिलनाडु और ओडिशा के लोगों को फसलों के त्योहार वैसाखी पर वहां की क्षेत्रीय भाषा में ट्वीट क‍िया। इसके अलावा क‍िसानों को भी शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने देशभर में एक ही द‍िन विभिन्न त्योहार मनाए जाने पर गर्व जताया...

अम्बेडकर की 127 वीं जयंती पर ट्वीट
नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित प्रतीक भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती पर ट्वीट किया। उन्होंने अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि बाबा साहेब ने समाज के गरीब और कमजोर तबके में आगे बढ़ने की उम्मीद जगाई। ऐसे में देश का संविधान बनाने वाले बाबा साहेब के प्रति हम सदैव आभारी रहेंगे।

Greetings on Ambedkar Jayanti. Pujya Babasaheb gave hope to lakhs of people belonging to the poorest and marginalised sections of society. We remain indebted to him for his efforts towards the making of our Constitution.
सभी देशवासियों को अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं। जय भीम! pic.twitter.com/NZW6QsKgN0

— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2018



तमिल में पुथांडु की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के लोगों को ट्वीट करते हुए कहा कि तमिल में लोगों को पुथांडु के खास अवसर पर शुभकामनाएं। मैं कामना करता आगामी वर्ष में आपकी सभी की इच्छाएं पूरी हों।

Best wishes to the Tamil people on the special occasion of Puthandu. I pray that all your aspirations are fulfilled in the coming year.

— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2018


मलयालम में विशु की बधाई दी
इसके बाद प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों के लिए मलयालम में ट्वीट करते हुए विशु की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि नया साल लोगों के लिए नई उम्मीदें, ढेर सारी समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

Happy Vishu! May the new year bring with it new hopes, more prosperity and good health.

— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2018
असमिया में रोंगली बिहू की बधाई
पीएम ने तीसरे ट्वीट में असम के लोगों को रोंगली बिहू या बिहू की बधाई दी। यह असम में नए वर्ष की शुरुआत है। उन्होंने यह भी लिखा कि बिहू ऊर्जा और उत्साह का त्योहार है। यह शुभ दिन हमारे समाज में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

Bohag Bihu wishes to my Assamese sisters and brothers. A festival characterised by energy and enthusiasm, may this auspicious day bring happiness and good health in our society.

— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2018
बंगाली में पोइला बोइशाख की बधाई
चौथा ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगालियों के लिए किया। इसमें पोइला बोइशाख की बधाई दी। साथ ही लिखा कि नववर्ष सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। आखिरी में शुभ नववर्ष लिखा।

Greetings on Poila Boishakh to all Bengalis. May this new year bring peace, prosperity and happiness in everyone’s lives. Shubho Nabo Barsho!

— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2018
उड़िया में महाविषु व संक्रांति की बधाई

ओडिशा के लोगों को पीएम ने एक ट्वीट के जरिए विषुब संक्रान्ति की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि देश भर में बसे हमारे उड़िया मित्रों को महाविषु व संक्रांति की बधाई। आने वाला साल आपके लिए शानदार हो। इसके साथ ही लिखा कि  उड़िया संस्कृति पर हमें बहुत गर्व है।

To all my Odia friends across the world, greetings on Maha Vishuba Sankranti! Have a wonderful year ahead. We take immense pride in the rich Odia culture.

— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2018
किसानों को भी शुभकामनाएं दी

क्षेत्रीय भाषाओं के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी ट्वीट किया। इसके साथ ही देश के किसानों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि बैसाखी के पर्व पर मैं ह्रदय से परिश्रमी किसानों का आभार प्रकट करता हूं। ये लोग देश को अनाज देने के लिए अथक प्रयास करते हैं।

सभी देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं।
Baisakhi Greetings to everyone. May this festival bring joy in everyone’s lives. We also express gratitude to our hardworking farmers, who work continuously to feed our nation.

— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2018
उन्नाव-कठुआ कांड: PM नरेंद्र मोदी बोले राष्ट्र की बेटियों संग न्याय होगा, अपराधी बख्शा नहीं जाएगा

उन्नाव कांड: बढ़ती जा रही हैं बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें, पूछताछ के बाद CBI ने किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra