PM मोदी आज MP में करेंगे ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास
मंडला में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली (प्रेट्र)। एडिशनल मजिस्ट्रेट (एडीएम) मनोज ठाकुर ने पीटीआई को बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर होते हुए दोपहर 12 बजे रामनगर पहुंचेंग और यहां की जनता को संबोधित करेंगे। इस खास अवसर पर पंचायती राज प्रणाली पर लगभग 2,000 विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग लेंगे। इतना ही नहीं यहां पीएम मोदी तीन दिवसीय आदि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जारी हुई एक विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज यहां पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान को लॉन्च करेंगे और मंडला में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
पीएम एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे
इस अवसर पर आदिवासी बहुल जिले मंडला में प्रधानमंत्री समग्र विकास के लिए एक रोड मैप का अनावरण करेंगे। इस रोड मैप के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र जनजातीय क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए अगले पांच वर्ष के दौरान किए जाने वाले कार्यों का विस्तृत विवरण देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मंडला के मनेरी में ही एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान शतप्रतिशत रसोइयों को धुंआ रहित बनाने वाले, मिशन इन्द्रधनुष के तहत शतप्रतिशत टीकाकरण कराने वाले और सौभाग्य योजना के शतप्रतिशत लोगों के घरों को रोशन कराने वाले सरपंचों का सम्मान भी किया जाएगा। वहीं प्रधामंत्री पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास के मंत्र भी बताएंगे।