देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात कार्यक्रम में कई मुद्दों पर व‍िचार व्‍यक्‍त क‍िए। इस दौरान पीएम ने स्‍टूडेंट से अपील करते हुए कहा क‍ि वे 'स्वच्छ भारत समर' की इंटर्नशिप स्‍कीम में शामिल हों। इस दौरान पीएम ने इस अभ‍ियान में शरीक होने वाले स्‍टूडेंट को म‍िलने वाले फायदे भी बताए हैं। आइए जानें इस 'स्वच्छ भारत' के इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में...

स्वच्छ भारत समर सरकार की ओर से चलाया जा रहा
नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने स्टूडेंट से स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए उनके लिए एक खास इंर्टनशिप प्रोग्राम के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी के एग्जाम ओवर हो चुके हैं। ऐसे में स्टूडेंट चिंतित हैं कि आखिर अब उन्हें गर्मियों में क्या करना चाहिए। वहीं आजकल युवाओं के बीच इंटर्नशिप कार्यक्रम काफी पॉपुलर हैं। इसलिए अब एक ऐसा ही 'स्वच्छ भारत समर' सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे में अब मैं सभी युवक-युवतियों से अपील करता हूं कि वे इस समर सीजन प्रोग्राम में इंटर्नशिप करें।

सबसे अच्छे इंटर्न को सम्मानित भी किया जाएगा

समर सीजन प्रोग्राम  खेल, मानवसंसाधन और जल यानी कि तीन मंत्रालयों द्वारा संचालित हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस प्रोग्राम में इंटर्नशिप से होने वाले फायदे भी बताए। पीएम ने बताया कि यह प्रोग्राम युवक-युवतियों के लिए एक अच्छा अवसर होगा। खास कर उन लोगों के लिए जिनकी इच्छा समाज में कुछ बदलाव करने की है। इसमें सबसे अच्छे इंटर्न को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा यूजीसी इंटर्नशिप करने वालों को क्रेडिट प्वाइंट देगी। पीएम ने साथ में यह भी कहा है कि मैं खुद इस अनोखी पहल को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। ऐसे में सभी स्टूडेंट से मेरी अपील है कि वे 'स्वच्छ भारत समर' में इंटर्नशिप के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

अच्छे दिन आएंगे...उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम का जेल से ऑडियो वायरल, उपदेश में कहीं ये बातें

JNU: अब लव जिहाद पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग से बिगड़ा माहौल, छात्र संगठनों में हुई हाथापाई

Posted By: Shweta Mishra