ऋतिक रोशन ने 8 जनवरी को ही अपने पिता राकेश रोशन को कैंसर होने की बात फैंस से साझा की थी जिसके बाद लोग उन्हें इस बीमारी से जूझने के लिए सोशल मीडिया पर हिम्मत देने लगे। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इससे जूझने की हिम्मत बंधाते हुए ये मैसेज किया है...


कानपुर। ऋतिक ने अपने पिता राकेश रोशन को कैंसर होने की खबर सोशल मीडिया पर साझा की, उसके बाद से उनके पास लोग हाल जानने के लिए उन्हें मैसेज कर रहे हैं। वहीं पीएम नरेद्र मोदी ने भी देश के नामी फिल्ममेकर राकेश रोशन के कैंसर के बारे में पता लगते ही उन्हें ट्विटर कर दिया। इस पोस्ट में मोदी ने लिखा, 'ऋतिक, मैं राकेश रोशन जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। वो एक फाइटर हैं और मैं जानता हूं कि इस बीमारी से भी वो काफी हिम्मत से लड़ेंगे और जल्द ठीक होंगे।'ऋतिक ने इस तरह दी कैंसर की जानकारी
ऋतिक ने अपने पिता के कैंसर के बारे में बताने के लिए उनके साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा, 'मैंने अपने पिता से सुबह ही तस्वीर के लिए कहा और वो मान गए। मैं आज तक जितने भी लोगों से मिला उनमें से मेरे पिता सबसे स्ट्रांग हैं। वो कैंसर की पहली स्टेज से जूझ रहे हैं। हालांकि इसके बारे मेंं हमे पता लगे अभी कुछ ही हफ्ते हो रहे हैं। वो बहुत स्ट्रांग हैं और मैं जानता हूं कि वो इस बीमारी का सामना हिम्मत के साथ करेंगे। मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है कि इतना हिम्मती इंसान फैमिली का लीडर है।'हाल ही में इन्हें भी हो हुआ कैंसरमालूम हो कि ऋतिक के पिता राकेश रोशन के अलावा हाल ही में कई एक्टर्स को कैंसर हुआ है। इनमें इरफान खान, सोनाली बेंद्रे, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा और नफीसा भी शामिल हैं। हालांकि सोनाली कुछ दिनों पहले ही पति गोल्डी संग इंडिया लौटी हैं और उनके पति ने बताया की अब सोनाली बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें ट्रीटमेंट की कोई जरूरत नहीं है पर अकसर उन्हें चेकअप करवाते रहना पड़ेगा ताकि कैंसर उनकी जिंदगी में दोबारा ने लौट आए। डाॅक्टरों ने इसलिए उन्हें चेकअप कराते रहने की सलाह भी दी है।फिल्ममेकर राकेश रोशन को भी कैंसर, बेटे ऋतिक ने इमोशनल हो कर ऐसे दी जानकारी'भारत' एक्ट्रेस दिशा पटानी ने ऋतिक से अपने इस रिलेशन का किया खुलासा, देखते रह गए टाइगर

Posted By: Vandana Sharma