PM Narendra Modi Birthday : हाफ कुर्ते से लेकर उल्टी घड़ी पहनने के पीछे है ये राज, पीएम के 5 सीक्रेट्स
कानपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां बर्थडे मना रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव को लोग आराम का दाैर बताते हैं लेकिन इस उम्र में भी पीएम मोदी एक युवा की तरह जोश से भरे दिखते हैं। गुजरात के वडनगर में हुआ नरेंद्र मोदी का जन्मनरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिला स्थित वडनगर में हुआ। उनकी मां हीराबेन मोदी और पिता दामोदरदास थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय भी बेची हैं। बचपन में पीएम नरेंद्र मोदी गुल्ली डंडा खेलते थे एक चायवाले से पीएम तक का सफर तय करने वाले नरेंद्र मोदी बचपन से ही काफी एक्टिव रहे। पीएम ने खुद इस बात का खुलासा अपने इंटरव्यू में किया है। नरेंद्र मोदी बचपन में गुल्ली डंडा खेलने के साथ ही तालाबों में तैरने भी जाते थे।
पीएम लोगों के साथ रहना ज्यादा पसंद करतेवहीं अधिकांश संघ की शाखाओं में बीतता था। जहां वह काफी कुछ सीखते थे। इसके अलावा पीएम अकेले की बजाय लोगों के साथ रहना ज्यादा पसंद करते थे। बचपन में योग से भी जुड़ गए थे।बचपन में क्लास रूम से चाॅक के टुकड़े लाते थे
नरेंद्र मोदी ने काफी समय तक अपने कपड़े खुद धाेए हैं। वहीं बचपन में वह क्लास रूम से चाॅक के टुकड़े उठाकर लाते थे क्योंकि उन टुकड़ों को घर लाकर अपने सफेद जूतों पर रगड़ते थे। जिससे जूते हमेशा चमकते रहें।