बहरीन में 200 साल पुराने श्री कृष्ण मंदिर को फिर से बनाया जाएगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से इस मंदिर की पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि यह मंदिर 4.2 मिलियन डॉलर की लागत से पुनर्निर्मित किया जाएगा।


मनामा, बहरीन (आईएएनएस)। बहरीन में 200 साल पुराने श्री कृष्ण मंदिर को 4.2 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) की लागत से फिर से बनाया जाएगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से इस मंदिर की पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को बहरीन पहुंचेंगे। इसी तरह वह बहरीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बन जायेंगे। बहरीन में अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी मनामा में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर की पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा के बाद आर्टिकल 370 पर फ्रांस भारत के साथ, कहा कश्मीर पर कोई तीसरा देश दखल ना दे45,000 वर्ग फुट जमीन पर बनाया जा रहा है मंदिर
थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय के अध्यक्ष बॉब ठाकर ने बताया कि मंदिर 45,000 वर्ग फुट जमीन पर बनाया जा रहा है और बनने के बाद इसमें पहले से 80 प्रतिशत अधिक भक्त रुक सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें पुजारियों के लिए खास व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा मंदिर में हिंदू शादियों की मेजबानी करने की सुविधा भी होगी। ठाकर ने न्यूज ऑफ बहरीन को बताया, 'मंदिर में एक नॉलेज सेंटर और एक संग्रहालय भी होगा।' वहीं, थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय के एक खास सदस्य भगवान असरपोटा ने कहा, 'हम इस बात से बहुत खुश हैं कि मंदिर के 200 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका दौरा कर रहे हैं।'

Posted By: Mukul Kumar