प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा भारत में बच्चे भी बताते हैं रूस को भारत का सस्ता दोस्त
रूस भारत का सबसे पक्का मित्रब्राजील में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के प्रेसीडेंट के साथ लगभग 40 मिनट तक चली मुलाकात में भारत और रूस के संबंधों को काफी अहम बताया. इस मीटिंग में मोदी ने हिंदी में बात करते हुए द्विपक्षीय मामलों पर बात की. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि भारत और रूस के संबंधों में और ज्यादा मजबूती आए और हम ऐसी योजनाओं पर मिलकर काम कर सकें जिनसे दोनों देशों के विकास को तेज गति मिल सके. इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच रक्षा एवं एनर्जी सेक्टर्स में स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप को बड़े स्तर पर ले जाने की पैरवी की गई. गौरतलब है कि प्रेसीडेंट पुतिन को दिसंबर में होने वाली उनकी भारत यात्रा में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र विजिट करने के लिए इनवाइट किया गया. संकट में हमेशा दिया साथ
इस मीटिंग में मोदी ने कहा कि रूस ने संकट के समय हमेशा भारत का साथ दिया है. इसलिए भारत इन दोनों देशों के बीच रिश्तों को प्रगाढ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध सदा रहेगा. उन्होंने रूस के समक्ष इस बात को जाहिर किया कि पुतिन के आगामी भारत दौरे पर परमाणु सहयोग पर बातचीत होगी. बन गया ब्रिक्स बैंक
इस ब्रिक्स सम्मेलन में ब्रिक्स विकास बैंक को मंजूरी मिल गई लेकिन इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में होगा. हालांकि इसका पहला सीईओ इंडियन होगा. इस बैंक को 100 अरब डॉलर की कैपिटल से शुरू किया जाएगा और इसमे पांचों देश 20-20 अरब डॉलर की रकम देंगे. यह रकम इस समूह के देशों को नकदी संकट के समय हैल्प करेगी.