सिर्फ काठमांडू जाएंगे PM, अभी नहीं जा सकेंगे जनकपुर, मुक्तिनाथ, लुम्बिनी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकरूद्दीन ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में नेपाल की यात्रा के दौरान जनकपुर, मुक्तिनाथ, लुम्बिनी आदि स्थानों पर जाने की इच्छा जाहिर की थी. गौरतलब है कि यहां से भारत और नेपाल के बीच बेहद मजबूत सांस्कृतिक और जनता के पारस्परिक संबंध जुड़े हुए हैं.
अन्य तीनों जगह की यात्रा पीएम जल्द करेंगे प्लान
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कुछ अपरिहार्य घरेलू प्रतिबद्धताओं और देश में ही कुछ पूर्व निर्धारित यात्राओं के मद्देनजर सिर्फ दक्षेस शिखर बैठक के लिए काठमांडू ही जाएंगे. नेपाल और भारत में प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मोदी जल्द ही जनकपुर, मुक्तिनाथ, लुम्बिनी और अन्य स्थानों के लिए रवाना होंगे.
नेपाल से संबंधों का बहुत आदर करते हैं पीएम
सैयद अकरूद्दीन ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नेपाल के साथ अपने संबंधों का बहुत ज्यादा आदर करते हैं. इतना ही नहीं नेपाल जाने और वहां के लोगों से संवाद के हर अवसर का वह स्वागत करते हैं. इसके साथ ही बह जल्द ही शेष तीनों जगहों की यात्रा को लेकर तैयारी करेंगे. गौरतलब है कि वह इस बार सिर्फ काठमांडू ही जाएंगे.