इजरायली पीएम से मिले मोदी, आईएसआईएस के मुद्दे पर हुई बातचीत
मोदी को मिला इजरायल आने का न्योताअपनी अमेरिकी यात्रा में मोदी ने ओबामा से मुलाकात करने से पहले इजरायली बेंजामिन नेतान्याहू से एक संक्षिप्त मुलाकात की. इन दोनों नेताओं की मुलाकात न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध होटल न्यूयॉर्क पैलेस में हुई. दरअसल दोनों देशों के प्राइम मिनिस्टर होटल न्यूयॉर्क पैलेस में ही ठहरे हुए थे. इस मुलाकात में मोदी और नेतान्याहू के बीच व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई. आईएसआईएस पर हुई चर्चा
नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान इजरायली पीएम से मिलने का मौका नही गंवाया और इन दोनों नेताओं ने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार इन दोनों नेताओं ने आईएसआईएस की बढ़ती शक्ति और इसके द्वारा शक्ति असुंतलन के ऊपर चर्चा की. गौरतलब है कि इस वजह से साउथ एशिया में भौगोलिक सीमाएं दुबारा लिखे जाने का खतरा पैदा हो गया है. दरअसल आईएसआईएस ने अपने मिशन में भारत और इजरायली पर भी आक्रमण करने की चेतावनी दी है. इजरायल आने का न्योता मिला
इस संक्षिप्त मुलाकात में इजरायली पीएम ने इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी को इजरायल आने का न्योता दिया है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि इससे पहले मोदी एक मुख्यमंत्री के रूप में भारत में आए थे लेकिन अब मैं चाहता हुं वह भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में इजरायल में आए. गौरतलब है कि मोदी ने 2006 में इजरायल दौरा किया था. इस मुलाकात में बेंजामिन नेतान्याहू ने मोदी को इजरायल की नेशनल सायबर सुरक्षा प्राधिकरण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण आर्थिक क्षेत्र हो सकता है. इसलिए द्विपक्षीय संबंध स्थापित किए जाने की आवश्यकता है. मुंबई में पढ़ाई जाती है हिब्रुमोदी ने नेतान्याहू से बातचीत के दौरान कहा कि मुंबई के एक विश्वविद्यालय में हिब्रु पढ़ाई जाती है. इसके साथ ही मुंबई में यहुदी व्यक्ति मेयर भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि मोदी डॉ. एलिजाह मोसेज की बात कर रहे थे जो 1937 से लेकर 1938 तक मुंबई के मेयर रहे थे.
Hindi News from World News Desk