प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमआे व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट के जरिए दी है।

पीएमओ ने ट्वीट के जरिए दी जा जानकारी
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को भारत के पहले 14 लेन के दिल्ली-मेरठ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को  एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी इस दिल्ली-मेरठ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का मुआयना भी करेंगे।

Phase-1 of the Delhi-Meerut Expressway will be inaugurated by PM @narendramodi tomorrow. This project will provide faster and safer connectivity between Delhi and Meerut. People from the NCR, Uttar Pradesh and Uttarakhand will particularly benefit from this project. pic.twitter.com/NtJtFP9Ggv

— PMO India (@PMOIndia) May 26, 2018

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के लिए कई ट्वीट किए
इस खास मौके पर आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के लिए एक नहीं कई ट्वीट किए हैं।उन्होंने एक्सप्रेस वे की छोटी-छोटी फिल्में भी पोस्ट की हैं।उन्होंने ट्वीट्स में लिखा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यहां के लोगों के जीवन मे खुशहाली आएगी।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यहा के लोगों के जीवन मे खुशहाली आएगी । यह छोटी फ़िल्म जरूर देखें।#PragtiKaExpresway#DelhiMeerutExpressway pic.twitter.com/nT1U700x0w

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 25, 2018
भारत का पहला 14 लेन का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहिला स्मार्ट वे है, जो रेकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है, यह हमारी इंजीनियरिंग का एक बड़ा नमूना है। मैं हमारी पूरी टीम को बधाई देता हूं। ईस्टर्न पेरिफेरल अपने आप में देश का पहला एक्सिस कंट्रोल ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेस-वे है। इससे दिल्ली का  27% वाहन प्रदूषण कम होगा और दिल्ली का आधा ट्रैफिक घटेगा।भारत का पहला 14 लेन का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 27 मई को राष्ट्र को समर्पित होगा।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहिला स्मार्ट वे है,जो रेकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है, यह हमारी इंजीनियरिंग का नमुना है। मै हमारी पूरी टीम को बधाई देता हूं।#PragatiKaHighway pic.twitter.com/i53R5VzHGx

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 26, 2018

45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने का सपना साकार होगा
नितिन गडकरी ने अपने  ट्वीट में यह भी जिक्र किया है  इस एक्सप्रेस से के बन जाने से अब मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने का सपना साकार होगा। बता दें कि  यह एक्सप्रेस वे देश की राजधानी दिल्ली को जाम और प्रदूषण से राहत दिलाएगा। यह देश का पहला एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की आधारशिला नवंबर 2015 में रखे जाने के बाद इसमें फरवरी 2016 में  काम तेजी से शुरू हुआ था।

अब मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुँचने का सपना होगा साकार। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi भारत का पहला 14 लेन का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 27 मई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। #PragatiKaHighway pic.twitter.com/MrgvdvvRBX

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 24, 2018PM मोदी के चार साल : 4 बड़े फैसले जिसका हर व्यक्ति पर पड़ा असर

सीएम को भेजे लेटर में मायावती ने लिखा, 'कांशीराम यादगार विश्राम स्थल के नाम है बंगला, गलती सुधारें '

 

Posted By: Shweta Mishra