IND Vs SA 3rd T-20 I Preview : भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, सीरीज में बने रहने के लिए करनी होगी जीत दर्ज
विशाखापत्तनम (पीटीआई)। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में जब ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम जब कल तीसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेंगी तो करो या मरो की स्थिति होगी। भारत अभी तक दो मुकाबले हार चुका है और सीरीज जीतने के लिए अब भारत को अन्य तीन मुकाबले जीतने होगें। दूसरे और तीसरें मैच के बीच मात्र एक दिन का गैप मिला है, ऐसे में ऋषभ को तीसरे मैच की रणनीती बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ओपनिंग जोड़ी नाकाम
ऋषभ पंत की परेशानी का सबब यह है कि भारत के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ अभी बुरे फार्म से जूझ रहे है। रुतुराज ने दो मैचों में 23 और 1 रन बनाए है। दूसरे टी 20 में श्रेयस अय्यर भी तेज गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर दिखे और उनकी धीमे स्ट्राइक रेट के कारण पीछे के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा। हार्दिक पांड्या जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए सनसनीखेज फॉर्म में थे, उन्होनें बल्ले से तो रन बनाए है लेकिन उनकी गेंदबाजी प्रभावित करने में असफल रही है। उन्होंने दो मैचों में चार ओवरों में 49 रन लुटाए।पंत की कप्तानी पर उठे सवाल
कप्तान ऋषभ पंत में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। पंत ने दो मैचों में केवल 29 और 5 रन बनाए हैं। ऋषभ ने अब तक 45 टी20 मैचों में 23.9 के औसत और 126.6 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल तीन अर्द्धशतक बनाए हैं। ऋषभ ने अब तक अपने कप्तानी कौशल का भी अच्छे से प्रर्दशन नहीं किया है। ऐसे मे उनसे उम्मीद की जाएगी कि तीसरे टी-20 में वह एक नयी रणनीति के साथ उतरेगें।चहल और अक्षर का फ्लॉप शोभारतीय स्टार गेंदबाज चतुर युजवेंद्र चहल भी अपनी फिरकी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं है। वहीं उनके साथ अक्षर पटेल की भी खूब पिटाई हुई है। दोनों ने दो मैचों में छह और पांच ओवर में 75 और 59 रन लुटाए है। ऐसे में दोनों में किसी एक स्पिनर का तीसरे गेम में खेलना संशय में है। ऐसे में यह देखने की जरूरत है कि क्या टीम प्रबंधन युवा लेग्गी रवि बिश्नोई को मौका देगी।साउथ अफ्रीका की टीम बेहतर फार्म में
इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम एक बेहतर फार्म में दिख रही है। टीम ने बल्ले और गेंद से संतुलित प्रर्दशन किया है। मिलर और वैन डेर डूसन ने पहले टी 20 में एक शानदार प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे टी-20 में क्लासेन ने एक मुश्किल विकेट पर अपनी 81 रन की पारी के साथ यह साबित किया कि टीम बेहतर फार्म में है। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और वेन पार्नेल जैसे खिलाड़ियों ने बढ़िया गेंदबाजी का प्रर्दशन किया है।ये है दोनों टीमों का स्कॉवडभारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिकदक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन।