13 अरब की कार से शपथ लेने पहुंचे पुतिन, ये है खासियत
लिमोजिन कार का इस्तेमाल मास्को। शपथ समारोह में जाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार अपने पारंपरिक गाड़ी को छोड़ नई लिमोजिन कार का इस्तेमाल किया। ऐसा पहली है जब किसी राष्ट्रपति ने ऑफिसियल काम के लिए रूस में बनी सबसे हाईटेक और सुरक्षित लिमोजिन कार का उपयोग किया है।
पुतिन के इस नई कार में पिछली गाड़ी की अपेक्षा कई सेफ्टी और हाईटेक फीचर्स मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की टेस्टिंग काफी दिनों से चल रही थी और हाल ही में इसका क्रैश टेस्ट भी किया गया, जिसमें यह पास हो गई। हालांकि, इसके सभी फीचर्स के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। रोसिया 24 टेलिविजन की एक रिपोर्ट के अनुसार सोवियत यूनियन के अलगाव के बाद ये रूसी राष्ट्रपति की पहली कार है, जिसे पूरी तरह से रूस में तैयार किया गया है।