होश में आते ही प्रवीन तोगड़िया ने बताई लापता होने की वजह, पहले भी रो चुके हैं सबके सामने
बेहोश हालत में मिले थे
विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के अचानक से एक दिन पहले लापता होने की खबरें आई थीं। उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। तोगड़िया के लापता होने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। हालांकि लापता होने के करीब 11 घंटे बाद तोगड़िया सोमवार देर रात अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोश हालत में मिल गए थे। इसके बाद उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह फिलहाल ठीक हैं। ऐसे में होश में आए प्रवीन तोगड़िया ने आज एक बड़ा खुलासा किया है। रोते हुए प्रवीन तोगड़िया का कहना है कि वह जानबूझकर लापता हुए थे।
पहले भी रोए थे तोगड़िया
गौरतलब है कि विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज कोई पहली बार नहीं रोए हैं। पहले भी वह मीडिया के सामने रो चुके हैं। अगस्त 2016 में वह प्रधानमंत्री द्वारा गोरक्षकों के खिलाफ बयान और गृह मंत्रालय द्वारा कार्रवाई करने संबंधी एडवाइजरी पर भी फफक पड़े थे। रोते हुए प्रवीन तोगड़िया का उस समय कहना था कि गोरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले प्रधानमंत्री ने एक बार उनसे बात तो कर ली होती। इतना ही नहीं उस समय तो उन्होंने यह तक कह डाला था कि अब तो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रह गए हैं और उनके मन में आत्महत्या का विचार आ रहे हैं।
आज पत्नी सारा संग ताजमहल जाएंगे नेतन्याहू, ये 8 विदेशी PM भी कर चुके हैं ताज का दीदार