प्रेग्नेंट महिलाएं भी लगवा सकेंगी COVID-19 वैक्सीन, NTAGI की सलाह पर केंद्र सरकार ने लिया फैसला
नई दिल्ली (एएनआई)। अब तक देश में सभी हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के देश के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य थे। सरकार के इस फैसले के बाद अब कोविड टीकाकरण अभियान का प्रेग्नेंट महिलाएं भी लाभ उठा सकेंगी। यानी प्रेग्नेंट महिलाओं को भी कोविड-19 वैक्सीन लग सकेगी।स्टडी के नतीजों के बाद सरकार ने लिया फैसलाप्रेग्नेंट महिला जो वैक्सीन लगवाना चाहेंगी वे कोविन पर पंजीकरण या नजदीकी सरकारी या प्राइवेट कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) पर ऑन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकेंगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि कई स्टडी में पाया गया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान कोविड-19 संक्रमण के नतीजे संक्रमित महिला तथा उसके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए रिस्की है।संक्रमित प्रेग्नेंट महिला में समय से पहले डिलीवरी का रिस्क
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि विशेषज्ञों ने अपने अध्ययन में पाया कि इस बात के प्रमाण मिले हैं कि प्रेग्नेंट महिलाओं के संक्रमित होने के बाद उनके कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने का जोखिम सामान्य महिलाओं की तुलना में बढ़ जाता है। कोविड-19 से संक्रमित महिला की समय से पहले डिलीवरी होने तथा अन्य जोखिम में बढ़ोतरी हो सकती है।
एक्सपर्ट्स ने सर्वसम्मति से दी वैक्सीनेशन की सलाहएक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले से कोमाॅर्बिडीटीज, मां की ज्यादा उम्र तथा हाई बाॅडी मास इंडेक्स प्रेग्नेंसी के दौरान कोविड-19 संक्रमण को गंभीर बनाने में महत्वपूर्ण कारक हैं। एनटीएजीआई ने प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन लगवाने की सिफारिश की है। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फाॅर कोविड-19 (एनईजीवीएसी) ने सर्वसम्मति से प्रेग्नेंट महिलाओं के कोविड वैक्सीनेशन की सलाह दी है।