ISIS के गंदे दलदल में जाकर प्रैग्नेंट हुईं ये लड़कियां, अब घर लौटने को बेताब
ISIS का चढ़ा था भूत
ऑस्ट्रिया में रहने वाली 17 साल की सामरा केसिनोविच और उसकी 15 साल की दोस्त सबीना इस साल अप्रैल में सीरिया में चल रही लड़ाई में हिस्सा लेने के लिये वहां पहुंच गईं थीं. इसके साथ ही इन लड़कियों ने घर से रवाना होने से पहले अपने माता-पिता के नाम एक नोट लिखकर छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि,'हम अपनी मर्जी से घर छोड़ रही हैं हमारी तलाश मत करना. हम अल्लाह के लिये काम करेंगे और उनके लिये मर मिट जायेंगे.'
आतंकियों से की शादी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये लड़कियां सीरिया के उत्तरी शहर रक्का में रहने वाले चेचेन लड़ाकों से शादी कर चुकी हैं, जिससे वह प्रैग्नेंट हो चुकी हैं. ऑस्ट्रिया पुलिस का कहना है कि ISIS जिहादियों ने सोशल मीडिया को अपने कब्जे में लेकर अपनी मर्जी से चीजें पोस्ट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने इन लड़कियों को आतंक का जीवन जीने के लिये सुझाव दिये और लड़कियों को सीरिया आने के लिये प्रेरित किया. आतंकियों की तरफ से जारी तस्वीरों में लड़कियां को मुस्लिम वेश में लड़ाकों के बीच मुस्कराते हुये दिखाया गया है. इसके साथ ही इनके हाथों में हथियार भी है. हालांकि ऑस्ट्रिया के अधिकारियों का कहना है कि जिहाद के लिये इन लड़कियों को पोस्टर गर्ल बनाना ISIS आतंकियों की बड़ी चाल थी.
हत्या की आशंका
ऑस्ट्रिया के एक न्यूज पेपर के मुताबिक दोनों के पैरेंट्स ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की है, जिसमें की वह कामयाब भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी बेटियां अब घर आने को बेताब हैं. इस बारे में ऑस्ट्रिया के आंतरिक मामलों के मंत्री कार्ल हेंज का कहना है कि ISIS के साथ मिलना आसान होता है, लेकिन उनके चंगुल से बाहर आ पाना असंभव है. हालांकि पिछले दिनों ऐसी भी खबर आई थी कि इन लड़कियों की मौत हो गई है, लेकिन इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई थी. आपको बता दें कि ऑस्ट्रिया से अब तक 130 लोग ISIS में शामिल हो चुके हैं.