UP: स्कूल में कैद हुआ मासूम, स्कूल प्रशासन अनजान, वीडियो Viral होते ही सहायक अध्यापिका हुई निलंबित
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूपी के प्रयागराज जिले के लोहरा मेजा के प्राथमिक विद्यालय में एक अजीब मामला देखने को मिला, जहां पर स्कूल की छुट्टी होने के बाद, बिना यह देखे कि सारे बच्चे बाहर निकल गए हैं या नहीं, स्कूल का चैनल गेट लॉक कर दिया गया। घटना का पता तब चला जब किसी व्यक्ति ने बच्चे को स्कूल में बंद देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो शेयर होने के थोड़ी ही देर बाद ही वायरल हो गया जिसके बाद मामला जिला प्रशासन को पता चला। आनन फानन में बच्चे को बाहर निकलवाया गया और तुरन्त एक्शन लेते हुए बीएसए प्रवीण कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी को इस मामले की जांच सौंपी।
मासूम को स्कूल में ही बंद कर निकल लिए शिक्षक और कर्मचारी। वीडियो में डरा सहमा सा दिखा मासूम...।#Prayagraj #upnews #upschools pic.twitter.com/x0d3EXrDR2
— Riya Pandey (@pandeyriya0607)बीएसए ने सहायक अध्यापिका का किया निलंबन
मामले की जांच में सहायक अध्यापिका जूली कुमारी को दोषी पाए जाने के बाद उनको निलंबित कर दिया गया और इसके साथ ही शिक्षामित्र ललिता सिहं का वेतन रोक दिया और भविष्य में ऐसी किसी घटना के होने पर संविदा समाप्त करने की भी चेतावनी दी । मामले की जांच में पता चला कि घटना के समय सहायक अध्यापिका स्कूल में ही मौजूद थीं,वह पेड़ रखवाने के लिए दूसरी तरफ चली गयीं और उसी समय रसोईयों ने बिना यह देखें की सारे बच्चे निकल गए हैं या नही गेट बंद करके ताला लगा दिया हालांकि यह जिम्मेदारी सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र की है कि बच्चे सही सलामत निकलें मगर इस मामले में लापरवाही साफ नजर आती है। इतने लंबे समय तक अकेले बंद रहने से बच्चे को खतरा भी था अगर ऐसे समय में उसके साथ कोई घटना हो जाती तो उसकी जिम्मेदारी आखिर में कौन लेता.