प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में दिखे सुधार के संकेत, बेटे अभिजीत मुखर्जी ने दी जानकारी
नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य के बारे में बड़ी खबर रही है। उनके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। इस संबंध में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्थिर हैं और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर भी नियंत्रण में हैं। उन्होंने लोगों से अपने पिता की जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का भी आग्रह किया। अभिजीत मुखर्जी ने एक ट्वीट में कहा कि आप सब की शुभकामनाओं और डॉक्टर्स के ईमानदार प्रयासों के साथ मेरे पिता की तबीयत अब स्थिर है।उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर नियंत्रण में हैं. उनकी सेहत में सुधार के सकारात्मक संकेत देखे गए हैं।
With All Your good wishes & sincere efforts of the Doctors , my father is stable now ! His vital parameters continue to remain under control & manageable ! Positive signs of his improvement is noticed ! I request you all to pray for His speedy recovery !🙏#PranabMukherjee
— Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS)
10 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति हुए थे भर्ती
ऐेसे में मैं आप सभी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं। इससे पहले कल, दिल्ली में सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल ने कहा था कि उनके स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह भी कहा गया है कि उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर थे। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर मेडिकल चेकअप में यह सामने आया था कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा सा थक्का है। इसके बाद उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। प्रणब मुखर्जी ने 2012 से 2017 तक देश के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला है।