प्रसपा ने जम्मू-कश्मीर में भारत माता का मंदिर बनाने का फैसला लिया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने जम्मू-कश्मीर में भारत माता का मंदिर बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए कठुआ जिले में भूमि खरीदकर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी बौद्धिक सभा को सौंपी गई है। रविवार को बौद्धिक सभा के संयोजक दीपक मिश्र नेबताया कि तेलंगाना के प्रसिद्ध वास्तुकार जमाल दरविश से मंदिर निर्माण की रूपरेखा बनवायी जा रही है। कश्मीर में एंट्री करने से रोके गए गुलाम नबी आजाद, श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेजा गया दिल्लीदेवी-देवताओं के साथ लगेंगी इनकी मूर्तियां


इस मंदिर में देवी-देवताओं के साथ अमर शहीदों जैसे-चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया व जयप्रकाश नारायण की मूर्तियां भी लगेंगी। वहां गीता, कुरान, गुरु ग्रंथ साहब, बाइबल व रामायण के साथ संविधान भी रखा जाएगा। आगामी छह सितंबर को दीपक मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर जाएगा।

lucknow@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra