आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी गवाह प्रभाकर सेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। यह जानकारी पुलिस ने दी । साथ ही बताया की प्रभाकर सेल की मौत सुबुर्बन चेंबूर स्थित उनके आवास पर हुई है।


मुंबई (पीटीआई)। शनिवार को पुलिस नेयह जानकारी दी की आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी के इंडिपेंडेंट गवाह प्रभाकर सेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा की 37 वर्षीय प्रभाकर सेल की शुक्रवार शाम में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें घाटकोपर के नागरिक राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।परिवार को नहीं है किसी पर संदेह
सेल के वकील तुषार खंडारे ने पुष्टि की कि सेल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। साथ ही कहा कि उसके परिवार के सदस्यों को किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है। एनसीबी के गवाह के पी गोसावी के बॉडीगार्ड होने का दावा करने वाले सेल ने एक एफिडेविट में गोसावी पर आरोप लगाया था। सेल ने कहा था कि उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये देने के सौदे पर बात करते सुना था। आर्यन खान को 19 लोगों के साथ मामले में बनाया था आरोपी


आर्यन खान को पिछले साल 3 अक्टूबर को मुंबई कोस्ट पर एक क्रूज जहाज में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने अदालत को बताया था कि सेल मुकर गया था और उसका हलफनामा अभी भी अदालत में पेंडिंग है। एनसीबी ने आर्यन खान को 19 लोगों के साथ मामले में आरोपी बनाया था। आरोपी व्यक्तियों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) संबंधित धाराओं के तहत ड्रग्स को लेने , बेचने , खरीदने और अन्य लोगों को उकसाने के लिए मामला दर्ज किया गया था। मामले में गिरफ्तार किए गए 20 आरोपियों में से केवल दो हिरासत में हैं और बाकी सब जमानत पर बाहर हैं।

Posted By: Kanpur Desk