मुंबई में बिजली आपूर्ति एक घंटे में सामान्य होने का दावा, स्टेट ग्रिड फेल होने से पूरे महानगर की हो गई थी 'बत्ती गुल'
नई दिल्ली (पीटीआई)। सू़त्रों ने बताया कि स्टेट ग्रिड फेल होने की वजह से महानगर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी लेकिन इसे एक घंटे के भीतर सामान्य कर दिया गया है। मुंबई मानगर की बिजली आईलैंड सिस्टम के तहत है। आईलैंड सिस्टम के तहत किसी इलाके में बिजली आपूर्ति इस प्रकार की जाती है कि वह एरिया बाहर ग्रिड फेल होने या किसी अन्य तकनीकी खामी की वजह से प्रभावित न हो।ट्रेन और ट्रैफिक सिग्नल भी हो गए थे प्रभावित
सूत्र ने बताया कि पोस्को पहले ही शहर के भीतर और उप महानगरी इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर चुका है। पावर ग्रिड काॅरपोरेशन लिमिटेड का इसमें कोई रोल नहीं है। पावर ग्रिड का मुख्य काम अंतर राज्य ट्रांसमिशन लाइन को सामान्य रखना है, जो परफेक्टली काम कर रहा है। मुंबई के बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी और कुछ स्थानों पर ट्रेनें जहां की तहां रुक गई थी। इसके अलावा कुछ इलाकों में ट्रैफिक सिग्नलों ने भी काम करना बंद कर दिया था।