8 साल का ये गरीब बच्चा रातों-रात बना इंटरनेट स्टार
ऐसी है कहानी
आठ साल के इस बच्चे का नाम है फैन जियोकिन। फैन इस समय चीन में इंटरनेट स्टार बन चुका है। इसका कारण है कि वो पूरी तरह से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'अलीबाबा' के CEO जेक मा की तरह दिखता है। बता दें कि फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार सेल्फ मेड CEO जेक मा चीन के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं अब दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अलीबाबा ने इस बच्चे को स्पॉन्सर करने के बारे में सोचा है।
इंटरनेट पर छाया ये बच्चा
अब बात करते हैं इस बच्चे की। आठ साल का ये बच्चा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। चीनी मीडिया की मानें तो इसका परिवार इतना गरीब है कि वो इस बच्चे को पढ़ा भी नहीं सकते। बच्चे फैन और मिनी मा की ये कहानी एक वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद लाइम लाइट में आई। इस वीडियो को ये दिखाने के लिए बनाया गया था कि ये कितने गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।
बेव यूजर्स के बीच मची हलचल
देखते ही देखते ये क्लिपिंग वेब यूजर्स के बीच इतनी फेमस हो गई कि ये बच्चा चुटकियों में इंटरनेट स्टार बन गया। अब वेब यूजर इंटरनेट पर जेक मा के बचपन की तस्वीर को ढूंढ रहे हैं। ताकि उसको इस सबसे छोटे हमशक्ल से मिलाया जा सके। चीन की मीडिया से मिली जानकारी पर गौर करें तो फैन के गरीब परिवार में उसकी मां पोलियो का शिकार है। इसके साथ ही वो एक आंख से देख भी नहीं सकती। इसके अलावा इसके पिता एक पैर से असहाय हैं। इसके बावजूद परिवार में सिर्फ यही हैं जो सबके लिए दो वक्त की रोटी का सहारा हैं।
ऐसा कहते हैं फैन के पिता
इसके पिता का कहना है कि वो अपने दोनों बच्चों को पढ़ा पाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। वहीं अब आप ये सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे कि इंटरनेट पर इसके वीडियो के पड़ते ही वेब यूजर्स ने इसकी जिंदगी ही बदल कर रख दी। अब सबकुछ जानने के बाद जैक मा कहते हैं कि बच्चे को देखने और समझने के बाद इन्होंने अपने एक स्टाफ को उसकी मदद के लिए उसके पास भेजा है।
सिर्फ यही नहीं इन्होंने ग्रेजुएशन तक उसकी पढ़ाई की भी जिम्मेदारी ली है।
लोगों ने किया कुछ ऐसा कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस समय ये स्टोरी काफी पॉपुलर हो रही है। अब तक हजारों लोग इस स्टोरी को देखने के बाद इसपर कमेंट कर चुके हैं। इनमें से कुछ लोगों ने मजाक भी किया है। इनमें से एक का कहना है कि जेक मा को अपना डीएनए टेस्ट करवा लेना चाहिए। इन कमेंट्स के साथ जेक मा और इस बच्चे की कहानी काफी पॉपुलर हो चुकी है।
Weird Newsinextlive fromOdd News Desk