ताइवान के नेशनल डे पर शनिवार को चीनी दूतावास के पास लगाए गए बधाई के पोस्टर नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउन्सल एनडीएमसी ने हटा दिए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पोस्टर में 'ताइवान हैप्पी नेशनल डे 10 अक्टूबर' लिखा गया था। इसे दिल्ली बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा जारी किए गए थे। बग्गा ने पोस्टर की तस्वीर के साथ ट्वीट भी किया था। पोस्टर शुक्रवार की रात को लगाए गए थे। ये पोस्टर राजधानी में चाणक्यपुरी स्थित चीनी दूतावास के नजदीक शांति पथ के किनारे लगे थे।वन चाइना नीति पर चीनी दूतावास की गाइडलाइनएनडीएमसी के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, 'चीनी दूतावास के नजदीक लगवाए गए पोस्टर हमने हटा दिए हैं।' इससे पहले चीनी दूतावास ने भारतीय मीडिया के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कहा गया था कि ताइवान के नेशनल डे पर भारतीय मीडिया भारत सरकार के 'वन चाइना' नीति का उल्लंघन न करे।वन चाइना पाॅलिसी का करें पालन
7 अक्टूबर को एक पत्र में कहा गया था, 'सभी देशों को जो चीन के साथ राजनयिक संबंध रखते हैं उन्हें अपने वादे के मुताबिक 'वन चाइना' पाॅलिसी का सम्मान करना चाहिए। भारत सरकार भी लंबे समय इसी नीति पर चल रही है। उम्मीद है कि भारतीय मीडिया भी भारत सरकार की नीतियों के अनुरूप आचरण करेगी और ताइवान के सवाल पर वन चाइना पाॅलिसी का उल्लंघन नहीं करेंगे।'गाइडलाइन से इतर कहा भारत में मीडिया आजाद


भारत के कुछ महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में तइवान नेशनल डे पर 10 अक्टूबर को ताइवान सरकार द्वारा जारी विज्ञापन को ध्यान में रखते हुए यह लेटर जारी किया गया था। भारत में बृहस्पतिवार को गाइडलाइन के इतर कुछ फोटोशूट किए गए यह कहते हुए कि इस देश में मीडिया आजाद है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh